दुर्ग: भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में मरोदा ओवरब्रिज के ऊपर से कूदकर खुदकुशी के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को खुदकुशी के लिए उकसाने की धारा के तहत गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपी प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया था. जिसके बाद युवती ने मरोदा ओवरब्रिज से छलांग लगा दी थी. पुलिस ने परिजनों और युवती के परिजनों के आधार पर जांच कर पूरे मामले में कार्रवाई की.
भिलाई में मरोदा ओवरब्रिज से बहनों ने लगाई छलांग, एक की मौत
मरोदा ओवरब्रिज से कूदकर खुदकुशी का मामला: नेवई टीआई ममता अली शर्मा ने बताया "ग्राम डूमरडीह निवासी युवती ने 2 जून को मरोदा ओवरब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. जांच में पता चला कि मृतका का उसके ही गांव में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग था. दोनों के बीच शादी की बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद आरोपी ने युवती से कहा था कि वो जाकर मर जाए. इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने ओवरब्रिज से छलांग लगा दी थी. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा के तहत एफआईआर कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.