भिलाई : खुर्सीपार थाना क्षेत्र से दिन-दहाड़े चोरी किए गए 14 चक्का टेलर को पुलिस ने तीन घंटे के भीतर खोज निकाला. पुलिस ने आरोपी को रायपुर भागने से पहले ही कुम्हारी में दबोच (Accused arrested after stealing truck in Kumhari ) लिया. आरोपी से 14 चक्का ट्रेलर कीमती 13 लाख रूपए बरामद किया गया है. खुर्सीपार टीआई वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि ''प्रार्थी लेसली डेविड निवासी जोन 03 खुर्सीपार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ड्राइवर अनिल कुमार वर्मा ने 27 सितंबर को 14 चक्का ट्रेलर को माल खाली कर कौशल फर्नीचर एकता नगर खुर्सीपार गेट में सुबह 9 बजे खड़ी करने के बाद ट्रांसपोर्ट ऑफिस पॉवर हाउस गया था.लेकिन वापसी में ट्रेलर नहीं था.''
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट : प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर खुर्सीपार पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल प्वाइंट देकर सभी क्षेत्रों में नाकाबंदी कर ट्रेलर का पतासाजी की गई. खुर्सीपार पुलिस वायरलेस के माध्यम से सभी थानों और टोल नाकों के पास नाकाबंदी का प्वाइंट लगाकर चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी. सीसीटीवी फुटेज में ट्रेलर रायपुर दिशा की ओर जाता मिला. तत्काल पुलिस ट्रेलर का पीछा करने लगी. कुम्हारी टोल नाका के पास ड्राइवर ने पुलिस को देखकर ट्रेलर को नदी के रास्ते ले जाने की कोशिश की.लेकिन वो नाकामयाब (Kumhari of durg)रहा.
ये भी पढ़ें- दुर्ग पुलिस की हादसे रोकने के लिए पहल, पैदल यात्रियों के बैग में चिपका रही रेडियम स्टीकर
ट्रेलर खड़ा करके भागने की कोशिश : खुर्सीपार पुलिस ट्रेलर का पीछा कर रही थी. इसी दौरान आरोपी ने ट्रेलर को खड़ा करके भागने की कोशिश की.लेकिन खुर्सीपार पुलिस ने भाग रहे आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम हरनाम सिंह निवासी एलआईजी 123 वीर सावरकर नगर टाटीबंध रायपुर का होना बताया.durg crime news