राजनांदगांव: न अभिषेक सिंह और न ही रमन सिंह राजनांदगांव लोकसभा सीट पर टिकट वितरण को लेकर पशोपेश में पड़ी बीजेपी ने कवर्धा के संतोष पांडेय पर भरोसा जताते हुए उन्हें इस बार चुनाव मैदान में उतारा है. टिकट मिलने के बाद पांडेय सीधे राजनंदगांव में जिला बीजेपी कार्यालय पहुंचे. यहां जिला अध्यक्ष से मुलाकात कर कार्यकर्ताओं से चर्चा की.
बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा सीट को लेकर रमन सिंह के एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन बीजेपी ने संतोष पांडेय के नाम पर मुहर लगा दी है.
लोकसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं है. नरेंद्र मोदी संकल्पवान दृढ़ निश्चयी व्यक्ति हैं. उन्होंने 5 साल देश के लिए काम किया और इसी काम के आधार पर वे जनता से वोट मांगेंगे.
राजनांदगांव लोकसभा में मुख्यमंत्री रहते हुए रमन सिंह और सांसद अभिषेक सिंह ने काफी काम किया है. इस बेहतर काम की बदौलत ही वह इस चुनाव में जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगे. पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार ने अंत्योदय के लिए काफी काम किया है. वहीं आवास आयुष्मान योजना एक ऐसी योजनाएं हैं जो सीधे आम आदमी से जुड़ी हुई है.
प्रदेश में चल रहे साहू समीकरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जाति, पंथ और समाज से ऊपर उठकर पीएम मोदी के विकास कार्यों को देखकर उन्हें वोट देगी.
पांडेय के टिकट मिलने की घोषणा के बाद जिला बीजेपी कार्यालय में गिनती के कार्यकर्ताओं की भीड़ ही दिखाई पड़ी. बीजेपी प्रत्याशी के रूप में संतोष पांडे का नाम फाइनल होने के बाद से ही कार्यकर्ताओं में कानाफूसी शुरू हो चुकी थी. इस बीच कई कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय से नदारद हो गए. वहीं आतिशबाजी करने में भी कार्यकर्ताओं ने काफी कंजूसी दिखाई. दूसरी ओर पांडेय के स्वागत में भी कार्यकर्ता और जिला बीजेपी के कई पदाधिकारी नदारद रहे.