ETV Bharat / city

धमतरी: बाजार में आलू-प्याज की बढ़ी डिमांड, दुकानों में लगी भीड़

धमतरी के कुरुद क्षेत्र में आलू-प्याज की डिमांड इन दिनों काफी बढ़ गई है. ज्यादातर दुकानों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है, लोग आलू-प्याज की पूरी बोरी खरीदकर ले जा रहे हैं.

Potato-onion demand increased in Dhamtari market
आलू-प्याज की बढ़ी डिमांड
author img

By

Published : May 31, 2020, 12:32 PM IST

धमतरी/कुरुद: जिले के कुरुद क्षेत्र के बाजार में इन दिनों आलू-प्याज की डिमांड काफी बढ़ गई है, ज्यादातर लोग लॉकडाउन और न बढ़ जाए जिससे कई जरूरी सामान बाजार में नहीं मिलने की आशंका में भी इन सामानों का स्टोरेज कर रहे हैं. ताकि घर में आसानी से उपयोग में ला सकें.

बाजार में आलू-प्याज के लिए लग रही भीड़

वहीं कई लोग दाम कम होने के कारण भी खरीद रहे हैं,जिससे बाजार में इन दिनों आलू-प्याज की दुकानों पर लोगों की हुजूम उमड़ी दिख रही है. बता दें कि राज्य में कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लोगों को ये लग रहा है कि कहीं सरकार ये दुकानें बंद न कर दे या फिर आलू-प्याज का दाम न बढ़ जाए इसलिए अपनी सुविधा को देखते हुए लोग आलू-प्याज स्टोर करने में लगे हैं.

potato-onion-demand-increased-in-dhamtari-market
दुकानों में लग रही लोगों की भीड़

लोग स्टोर कर रहे आलू-प्याज

इन दिनों बाजार में सबसे ज्यादा आलू भंडार में लोग पहुंच रहे हैं. बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ सभी आलू-प्याज की दुकानों में देखने को मिल रही है. ग्रामीण स्तर पर कई लोग एक-दूसरे को देखकर इन सामानों का स्टोरेज कर रहे है तो वहीं बोरी नहीं खरीदने वाले भी बोरी खरीद कर अपने घर में स्टोरेज कर रहे हैं, तो कई लोग कीमत कम होने के कारण खरीदने की बात कह रहे हैं.

potato-onion-demand-increased-in-dhamtari-market
थोक में आलू-प्याज की हो रही खरीदारी

कम दाम के कारण थोक में खरीदारी

बाजार में इन दिनों प्याज की कीमत 7 से 9 रुपए है, जिसके कारण बोरी करीब 350 रुपए में मिल रही है, तो वहीं आलू भी 17 से 19 के बीच मिल रहा है मतलब बोरी 850 रुपए में मिल रहा है जिसके चलते लोग चिल्हर न खरीद कर थोक में करीब 49 से 50 किलो की बोरी प्रति व्यक्ति खरीदी कर रहे हैं. जिससे आलू-प्याज की डिमांड बाजार में बढ़ गई.

पढ़ें- धमतरी: दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

दाम बढ़ने के शक में भी हो रही खरीददारी

व्यापारियों ने बताया कि वर्तमान में आलू-प्याज का डिमांड काफी बढ़ा है. कई छोटे व्यवसायी जिसका लॉक डाउन से व्यवसाय प्रभावित हुआ है वो 5-6 बोरी अपनी गाड़ी में लोड कर ग्रामीण स्तर में घूम घूमकर बेच रहें है जिससे आमदनी भी हो रही है.वहीं व्यापारियों का कहना है कि इन दिनों आलू-प्याज की कीमत हमेशा कम रहती है और बारिश के बाद दाम बढ़ जाती है, जिसके चलते लोग स्टोरेज करके रखते हैं.

धमतरी/कुरुद: जिले के कुरुद क्षेत्र के बाजार में इन दिनों आलू-प्याज की डिमांड काफी बढ़ गई है, ज्यादातर लोग लॉकडाउन और न बढ़ जाए जिससे कई जरूरी सामान बाजार में नहीं मिलने की आशंका में भी इन सामानों का स्टोरेज कर रहे हैं. ताकि घर में आसानी से उपयोग में ला सकें.

बाजार में आलू-प्याज के लिए लग रही भीड़

वहीं कई लोग दाम कम होने के कारण भी खरीद रहे हैं,जिससे बाजार में इन दिनों आलू-प्याज की दुकानों पर लोगों की हुजूम उमड़ी दिख रही है. बता दें कि राज्य में कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लोगों को ये लग रहा है कि कहीं सरकार ये दुकानें बंद न कर दे या फिर आलू-प्याज का दाम न बढ़ जाए इसलिए अपनी सुविधा को देखते हुए लोग आलू-प्याज स्टोर करने में लगे हैं.

potato-onion-demand-increased-in-dhamtari-market
दुकानों में लग रही लोगों की भीड़

लोग स्टोर कर रहे आलू-प्याज

इन दिनों बाजार में सबसे ज्यादा आलू भंडार में लोग पहुंच रहे हैं. बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ सभी आलू-प्याज की दुकानों में देखने को मिल रही है. ग्रामीण स्तर पर कई लोग एक-दूसरे को देखकर इन सामानों का स्टोरेज कर रहे है तो वहीं बोरी नहीं खरीदने वाले भी बोरी खरीद कर अपने घर में स्टोरेज कर रहे हैं, तो कई लोग कीमत कम होने के कारण खरीदने की बात कह रहे हैं.

potato-onion-demand-increased-in-dhamtari-market
थोक में आलू-प्याज की हो रही खरीदारी

कम दाम के कारण थोक में खरीदारी

बाजार में इन दिनों प्याज की कीमत 7 से 9 रुपए है, जिसके कारण बोरी करीब 350 रुपए में मिल रही है, तो वहीं आलू भी 17 से 19 के बीच मिल रहा है मतलब बोरी 850 रुपए में मिल रहा है जिसके चलते लोग चिल्हर न खरीद कर थोक में करीब 49 से 50 किलो की बोरी प्रति व्यक्ति खरीदी कर रहे हैं. जिससे आलू-प्याज की डिमांड बाजार में बढ़ गई.

पढ़ें- धमतरी: दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

दाम बढ़ने के शक में भी हो रही खरीददारी

व्यापारियों ने बताया कि वर्तमान में आलू-प्याज का डिमांड काफी बढ़ा है. कई छोटे व्यवसायी जिसका लॉक डाउन से व्यवसाय प्रभावित हुआ है वो 5-6 बोरी अपनी गाड़ी में लोड कर ग्रामीण स्तर में घूम घूमकर बेच रहें है जिससे आमदनी भी हो रही है.वहीं व्यापारियों का कहना है कि इन दिनों आलू-प्याज की कीमत हमेशा कम रहती है और बारिश के बाद दाम बढ़ जाती है, जिसके चलते लोग स्टोरेज करके रखते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.