धमतरीः सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील व अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को दीगर प्रांत राजस्थान के राजसमंद से थाना रुद्री पुलिस ने धर दबोचा है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भा. द. वि एवं आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है.
मोबाइल में भेजा था अश्लील कमेंट
पिछले साल 2 से 3 अगस्त तक अज्ञात मोबाइल नम्बर 8233227273 व 9462352475 के धारक द्वारा रुद्री निवासी प्रार्थिया के मोबाइल नम्बर पर फोन कर व सोशल मीडिया व्हाट्सएप्प के माध्यम से अश्लील-अभद्र टिप्पणी की गई. प्रार्थिया को धमकी भरा मैसेज किया था. प्रार्थिया की लिखित शिकायत पर थाना रुद्री में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ अपराध क्रमांक 47/20 धारा 509B, 507 IPC एवं धारा 67 IT एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया.
आजादी पर घिरी कंगना: छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस ने कंगना रनौत का फूंका पुतला, दर्ज कराया केस
राजस्थान से हुआ गिरफ्तार
मामले की विवेचना के क्रम में संदेही के सम्बंध में जानकारी मिली कि वह राजस्थान के कांकरौली (राजसमंद) जिला राजसमंद का रहने वाला है. उक्त संदेही की पतासाजी के लिए पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रफुल्ल ठाकुर ने आदेश दिया. थाना प्रभारी रुद्री निरीक्षक विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में पुलिस टीम राजस्थान रवाना की गई. पुलिस टीम द्वारा राजस्थान के उक्त स्थान पर जाकर संदेही की पतासाजी की गई. उसके ठिकाने पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लिया गया.
पूछताछ पर संदेही ने अपना नाम मोनू छाबड़ा पिता स्व बलदेव सिंह महादेव कालोनी कांकरोली, राजसमंद, राजस्थान बताया. साथ ही अपना जुर्म भी स्वीकार किया. घटना में इस्तेमाल का मोबाइल सेट व सिम नम्बर को आरोपी के पास से जब्त किया गया.