धमतरी: राजनीतिक प्रदर्शनों में अक्सर नेताओं का पुतला जला कर विरोध जताया जाता है. प्रदर्शनकारी जलाने की कोशिश करते हैं और पुलिस वाले पुतला बुझाने की कोशिश (NSUI burns effigy of BJP leader Sambit Patra) करते हैं. धमतरी में ऐसे ही एक मामले में पुलिस अधिकारी पुतला बुझाते समय खुद झुलसने से बाल बाल बच गए. dhamtari news
क्या है पूरा मामला: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से आई राहुल गांधी की एक तस्वीर पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने टिप्पणी की थी. एनएसयूआई नेताओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि "भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भाजपा नेता संबित पात्रा ने हिजाब पहने एक लड़की के साथ राहुल गांधी की एक तस्वीर साझा की. पात्रा ने राहुल पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. हिजाब पहने लड़की के साथ गांधी की तस्वीर साझा करते हुए पात्रा ने ट्वीट किया कि "जब धार्मिक आधार पर वोट का हिसाब किया जाता है, तब वो तुष्टिकरण कहलाता है."
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में छात्रसंघ चुनाव की मांग, धमतरी में एबीवीपी का प्रदर्शन
संबित पात्रा का विरोध: संबित पात्रा की टिप्पणी के खिलाफ एनएसयूआई ने धमतरी के गांधी मैदान में संबित पात्रा का पुतला जलाया. जिसे पुलिस ने बुझाने की कोशिश की. इसी दौरान एक एएसआई के जूते में आग लग गई. हालांकि प्रदर्शनकारियों में से एक युवक ने फौरन ही जूते में लगी आग बुझा दी और बड़ा हादसा होने से बच गया.