धमतरी : वनाचंल इलाके में इन दिनों जोरों से बारिश हो रही है.बारिश की वजह से नदी नालों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.वहीं लोग जान जोखिम में डालकर पानी के तेज बहाव में नदी पार करने को मजबूर हैं.शुक्रवार को हुई अचानक बारिश से नगरी इलाके के घटुला बोराई मुख्य मार्ग स्थित आधामांझी नाला में बाढ़ आ (Flood in the drains of Sihawa city areas) गई. ग्रामीण सप्ताहिक बाजार बोराई में दैनिक उपयोगी समान लेने गए थे. जब शाम को लौटे तो नाला में 3 फीट ऊपर से तेज पानी का बहाव शुरू हो गया था.ग्रामीण अपने गांव जाने के लिए घंटों तक फंसे रहे और पानी के कम होने का इंतजार करते रहे. लेकिन जब पानी कम नहीं हुआ तो मजबूरी में नदी पार करना पड़ा.
गांव जाने के लिए खतरे में डाली जान, 70 साल बाद भी नहीं बना पुल - Villagers trapped due to flood in the drain in Sihawa
धमतरी के वनांचल क्षेत्रों में विकास की बयार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है.सिहावा विधानसभा के रिसगांव में आजादी के 70 साल बाद एक पुल का निर्माण नहीं हो पाया (Life put in danger to go to village in Dhamtari) है.
धमतरी : वनाचंल इलाके में इन दिनों जोरों से बारिश हो रही है.बारिश की वजह से नदी नालों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.वहीं लोग जान जोखिम में डालकर पानी के तेज बहाव में नदी पार करने को मजबूर हैं.शुक्रवार को हुई अचानक बारिश से नगरी इलाके के घटुला बोराई मुख्य मार्ग स्थित आधामांझी नाला में बाढ़ आ (Flood in the drains of Sihawa city areas) गई. ग्रामीण सप्ताहिक बाजार बोराई में दैनिक उपयोगी समान लेने गए थे. जब शाम को लौटे तो नाला में 3 फीट ऊपर से तेज पानी का बहाव शुरू हो गया था.ग्रामीण अपने गांव जाने के लिए घंटों तक फंसे रहे और पानी के कम होने का इंतजार करते रहे. लेकिन जब पानी कम नहीं हुआ तो मजबूरी में नदी पार करना पड़ा.