धमतरी: धमतरी के डुबान इलाके में एक दंतैल हाथी ने 2 युवकों पर हमला कर कुचल (elephant crushed two youths in Dhamtari) दिया है. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक युवक बुरी तरह घायल है. जिन्हें इलाज के लिए नरहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. दोनों युवक डुबान क्षेत्र के अरौद गांव में चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता देखने गए थे. वहां से वापस लौटते वक्त यह हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही वनविभाग की टीम मौके पहुंची और मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों सहित जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है. Dhamtari elephant attack
यह भी पढ़ें: धमतरी में मधुमक्खियों के हमले से एक महिला की मौत
धमतरी विधायक का जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप: मौके पर पहुंची धमतरी विधायक रंजना साहू और जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. धमतरी विधायक ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा सहित नौकरी देने की मांग की है. उनका कहना है कि "वन विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. क्षेत्र की बिजली की समस्या को दूर करने प्रशासन तत्काल ध्यान दें. इसके अलावा आसपास के स्कूली बच्चों के स्कूल आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था कराये जाने की मांग की है.
लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई: वन विभाग के अफसरों ने बताया कि है कि "मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित परिवारों को शासन के नियमानुसार मुआवजा देने प्रयास किया जाएगा." उन्होंने बताया कि "हाथी विचरण क्षेत्र में लगातार मुनादी की जा रही है. लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.
हाथियों की मौजूदगी से डरे सहमे हुए हैं लोग: गंगरेल डुबान इलाके में लंबे समय से हाथियों की आवाजाही है. समय समय पर हाथियों का दल इस क्षेत्र में विचरण करते रहते है. मौजूदा समय में यहां दो दंतैल हाथी अलग अलग क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं. इन हाथियों की मौजूदगी से अब लोग डरे सहमे हुए है.