ETV Bharat / city

धमतरी का रावण पुतला मुद्दा: ननि कर्मचारी अधिकारी नाराज, भाजपा पार्षदों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव

Dhamtari Ravan effigy issue धमतरी का रावण पुतला मुद्दा सुर्खियों में है. अब धमतरी नगर निगम के कर्मचारियों ने विपक्षी पार्षदों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया है. सभी कर्मचारी अपना कामकाज छोड़ कर दफ्तर से बाहर निकले और पहले प्रदर्शन किया, फिर निंदा प्रस्ताव लाकर पास किया.

Condemnation motion against BJP councilors
भाजपा पार्षदों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 7:18 PM IST

धमतरी: रावण के पुतले का सिर नहीं जलने के मुद्दे को लेकर सोमवार को विपक्षी भाजपा पार्षदों ने कमिश्नर के चेम्बर में घुसकर बेशरम का फूल भेंट किया. इस विरोध को कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार माना है. आयुक्त और इंजीनियर को भाजपा पार्षदों के बेशरम फूल दिखाने पर निगम अधिकारी कर्मचारी आक्रोशित हैं. मंगलवार को सभी कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर आकर अपना विरोध जताते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया. Dhamtari Ravan effigy issue

कर्मचारी संघ ने जताई नाराजगी: कर्मचारी संघ के पदाधिकारी तरुण कुमार गजेंद्र ने कहा कि ''भविष्य में अधिकारी कर्मचारियों के साथ ऐसी घटना ना हो, इस संबंध में महापौर और आयुक्त को अवगत कराएंगे. विरोध प्रदर्शन करना लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन जो भाजपा पार्षदों ने किया है, वह अशोभनीय है. इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.'' Condemnation motion against BJP councilors

यह भी पढें: धमतरी में रावण पुतला दहन पर सियासत, भाजयुमो ने इंजीनियर को थमाया बेशरम के फूल

क्या कहते हैं महापौर: इस मामले में धमतरी महापौर विजय देवांगन ने कहा कि ''कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. भाजपा के पास किसी भी प्रकार का मुद्दा नहीं है, इस कारण से वह विचलित हो रहे हैं. कांग्रेस सरकार आने के बाद लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. चाहे वह रोड हो या नाली. भाजपा पार्षदों को बेशरम फूल भेंट करने का इतना ही शौक है तो वह नेशनल हाईवे में गड्ढे को लेकर विधायक और सांसद का बेशरम फूल से स्वागत करें.''

भाजपा ने कांग्रेस को घेरा: वहीं भाजपा पार्षद विजय मोटवानी का कहना है कि ''135 साल के इतिहास में पहली बार धमतरी नगर निगम का नाम पूरे देश भर में चर्चा में रहा है. रावण पुतले में भ्रष्टाचार के चलते धमतरी का नाम खराब हुआ और फजीहत हुई है. धमतरी नगर निगम में जो भी विकास हुआ है, वह भाजपा शासनकाल में हुआ है. कांग्रेस की सरकार आने के बाद से वादे अधूरे रहे हैं.''

धमतरी: रावण के पुतले का सिर नहीं जलने के मुद्दे को लेकर सोमवार को विपक्षी भाजपा पार्षदों ने कमिश्नर के चेम्बर में घुसकर बेशरम का फूल भेंट किया. इस विरोध को कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार माना है. आयुक्त और इंजीनियर को भाजपा पार्षदों के बेशरम फूल दिखाने पर निगम अधिकारी कर्मचारी आक्रोशित हैं. मंगलवार को सभी कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर आकर अपना विरोध जताते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया. Dhamtari Ravan effigy issue

कर्मचारी संघ ने जताई नाराजगी: कर्मचारी संघ के पदाधिकारी तरुण कुमार गजेंद्र ने कहा कि ''भविष्य में अधिकारी कर्मचारियों के साथ ऐसी घटना ना हो, इस संबंध में महापौर और आयुक्त को अवगत कराएंगे. विरोध प्रदर्शन करना लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन जो भाजपा पार्षदों ने किया है, वह अशोभनीय है. इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.'' Condemnation motion against BJP councilors

यह भी पढें: धमतरी में रावण पुतला दहन पर सियासत, भाजयुमो ने इंजीनियर को थमाया बेशरम के फूल

क्या कहते हैं महापौर: इस मामले में धमतरी महापौर विजय देवांगन ने कहा कि ''कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. भाजपा के पास किसी भी प्रकार का मुद्दा नहीं है, इस कारण से वह विचलित हो रहे हैं. कांग्रेस सरकार आने के बाद लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. चाहे वह रोड हो या नाली. भाजपा पार्षदों को बेशरम फूल भेंट करने का इतना ही शौक है तो वह नेशनल हाईवे में गड्ढे को लेकर विधायक और सांसद का बेशरम फूल से स्वागत करें.''

भाजपा ने कांग्रेस को घेरा: वहीं भाजपा पार्षद विजय मोटवानी का कहना है कि ''135 साल के इतिहास में पहली बार धमतरी नगर निगम का नाम पूरे देश भर में चर्चा में रहा है. रावण पुतले में भ्रष्टाचार के चलते धमतरी का नाम खराब हुआ और फजीहत हुई है. धमतरी नगर निगम में जो भी विकास हुआ है, वह भाजपा शासनकाल में हुआ है. कांग्रेस की सरकार आने के बाद से वादे अधूरे रहे हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.