धमतरी: कुरुद विधानसभा इलाके के दिग्गज कांग्रेस नेता नीलम चंद्राकर को जिले के सबसे बड़े और ए ग्रेड की कृषि उपज मंडी का अध्यक्ष बनाया गया है. नवनियुक्त मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर ने आश्वासन दिया है कि किसानों की समस्याओं को दूर करते हुए उन्हे शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना पहली प्राथमिकता होगी. समारोह में नीलम चंद्राकर ने अजय चंद्राकर पर जमकर हमला बोला.
अजय चंद्राकर पर नीलम चंद्राकर का हमला: शपथग्रहण समारोह के मंच से नीलम चंद्राकर ने क्षेत्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान कुरुद विधायक अजय चंद्राकर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा "कर्जा माफ की बात कर यहां के विधायक हमेशा इस्तीफा देने की चुनौती देते हैं. वे सस्ती लोकप्रियता के लिए कांग्रेस, कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों के लिए अनर्गल शब्दों का प्रयोग करते हैं. किसानों को गुमराह करने जेल भरो आंदोलन करते हैं. आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताकर अब अजय चंद्राकर की जमानत जब्त करना है. उनका शौक पूरा करना है ताकि उन्हें इस्तीफा देने की नौबत न पड़े. कुरुद में भाजपा नहीं बल्कि भारद्वाज पार्टी चलती है. जिसमे एक परिवार के चार लोग पार्टी चला रहे हैं." ( Neelam Chandrakar statement on Ajay Chandrakar)
आइटम गर्ल वाले बयान पर घिरे अजय च्रंद्राकर, लखमा ने की माफी की मांग
कुरुद कृषि उपज मंडी में शपथग्रहण समारोह: सोमवार को कुरुद कृषि उपज मंडी के नव नियुक्ति मंडी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में इलाके के करीब 3 हजार किसान पहुंचे थे. नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन की मौजूदगी में नव नियुक्त मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर सहित उपाध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. नीलम चंद्राकर कांग्रेस के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. दो बार जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं. लिहाजा उन्हें मंडी अध्यक्ष के पद से नवाजा गया है. नीलम चंद्राकर को मंडी अध्यक्ष बनाए जाने पर कुरुद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं सहित कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला.
गोधन न्याय योजना की देशभर में तारीफ: मुख्य अतिथि बतौर मंच पर उपस्थित रामगोपाल अग्रवाल ने कहा "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जब से काम संभाला, तब से लेकर अब तक लगातार जनता से किए वादे को निभाने के लिए सतत काम कर रहे हैं. वे खुद गांव के रहने वाले हैं. किसानों, गरीबों के दर्द को समझते हैं. छत्तीसगढ़ अकेला राज्य है जहां 2500 क्विंटल में धान खरीदी होती है. भूपेश बघेल ने जब गोधन न्याय योजना की शुरुआत की. तब लोग मजाक उड़ाते थे. अब इस योजना को देशभर में सराहा जा रहा है. दूसरे राज्यों के लिए यह मॉडल बन गया है."
कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन ने कहा "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के हित में बेहतर तरीके से काम कर रही है. किसानों का कर्ज माफ हुआ. सिंचाई कर्ज को भी माफ किया. लाखों उपभोक्ताओं का बिजली बिल हाफ हुआ है. आज किसानों का आर्थिक स्थिति मजबूत है. स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में बड़ा बदलाव हुआ है." मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण के लिए प्रदेश की सभी मंडियों में नियुक्तियां की है. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य मनोनीत किया जा रहे हैं. इसी के तहत कुरुद कृषि उपज मंडी में भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की गई है.