धमतरी : कुरूद विकासखंड में बाजार शेड निर्माण के लिए शासन की ओर से अलग अलग गांवों के लिए करीब 9 करोड़ 39 लाख 46 हजार रुपये की स्वीकृति मिली (Competition to take credit for mandi board work) है. जिसको लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है.कुरूद में बीजेपी ने कहा है कि ''विधायक अजय चंद्राकर के दूरगामी सोच और प्रयास से 63 गांवों के लिए 9 करोड़ 39 लाख 46 हजार रुपये की लागत से बाजार शेड निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. जिसे मनोनित कांग्रेस के मंडी अध्यक्ष झूठी वाहवाही लेने के लिए खुद घोषणा करते फिर रहे (mandi board work in Dhamtari ) हैं.''
क्या है बीजेपी का आऱोप : बीजेपी ने आरोप लगाया है कि '' कांग्रेस नया कार्य सेंशन कराना छोड़कर काम में अड़ंगे डालने का काम कर रही है. वहीं ग्राम पंचायतों के सरपंच और ठेकेदारों को दबाव बनाकर अपने हाथों भूमिपुजन करने के लिये भी बाध्य कर रही है. कुरुद क्षेत्र में किसी भी कांग्रेसी नेता ने काम लाने का प्रयास नही किया. उल्टा वाहवाही लूटने का प्रयास करते रहे हैं. बीजेपी ने सवाल उठाया कि क्या मंडी अध्यक्ष को नया काम स्वीकृत करने का अधिकार है.''
विधायक पर अपनों को फायदा पहुंचाने का आरोप : इधर कांग्रेस नेता और मंडी अध्यक्ष ने बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि '' वे काम नही रोक रहे हैं बल्कि विधायक अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए टेंडर को बार बार निरस्त कराने का काम कर रहे हैं.उन्होने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार करने के लिए ही काम को पास कराए थे.बार-बार टेंडर निरस्त होने के कारण मंडी बोर्ड को नुकसान हो रहा था. लेकिन नई मंडी समिति बनने के बाद इनकी दादागिरी अब नही चल रही है.उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में कार्य आदेश जारी हुआ है तो स्वाभाविक है. नई मंडी समिति ही इसका भूमिपूजन करेगी.''
बहरहाल 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले है लिहाजा बीजेपी कांग्रेस जनता को यह संदेश देना चाहती (BJP Congress in dhamtari) है. कि वह क्षेत्र का विकास करने में एक दूसरे से आगे है लेकिन मंडी बोर्ड से स्वीकृत इन कामों को लेकर जारी इस विवाद के बीच अलग-अलग गांवों कराए जा रहे बाजार शेड निर्माण पर इसका असर पड़ रहा है.Dhamtari latest news
Dhamtari latest news : मंडी बोर्ड के टेंडर को लेकर बीजेपी कांग्रेस में ठनी - Dhamtari latest news
Dhamtari latest news धमतरी के कुरूद में 63 गांवों के लिए बाजार शेड निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने के बाद इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है.बीजेपी ने कांग्रेस पर झूठी वाहवाही बटोरने और टेंडर रोकने का आरोप लगाया है.वहीं इसके जवाब में कांग्रेस नेताओं ने टेंडर कैसिंल होने के पीछे बीजेपी विधायक को जिम्मेदार ठहराते हुए भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है.
धमतरी : कुरूद विकासखंड में बाजार शेड निर्माण के लिए शासन की ओर से अलग अलग गांवों के लिए करीब 9 करोड़ 39 लाख 46 हजार रुपये की स्वीकृति मिली (Competition to take credit for mandi board work) है. जिसको लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है.कुरूद में बीजेपी ने कहा है कि ''विधायक अजय चंद्राकर के दूरगामी सोच और प्रयास से 63 गांवों के लिए 9 करोड़ 39 लाख 46 हजार रुपये की लागत से बाजार शेड निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. जिसे मनोनित कांग्रेस के मंडी अध्यक्ष झूठी वाहवाही लेने के लिए खुद घोषणा करते फिर रहे (mandi board work in Dhamtari ) हैं.''
क्या है बीजेपी का आऱोप : बीजेपी ने आरोप लगाया है कि '' कांग्रेस नया कार्य सेंशन कराना छोड़कर काम में अड़ंगे डालने का काम कर रही है. वहीं ग्राम पंचायतों के सरपंच और ठेकेदारों को दबाव बनाकर अपने हाथों भूमिपुजन करने के लिये भी बाध्य कर रही है. कुरुद क्षेत्र में किसी भी कांग्रेसी नेता ने काम लाने का प्रयास नही किया. उल्टा वाहवाही लूटने का प्रयास करते रहे हैं. बीजेपी ने सवाल उठाया कि क्या मंडी अध्यक्ष को नया काम स्वीकृत करने का अधिकार है.''
विधायक पर अपनों को फायदा पहुंचाने का आरोप : इधर कांग्रेस नेता और मंडी अध्यक्ष ने बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि '' वे काम नही रोक रहे हैं बल्कि विधायक अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए टेंडर को बार बार निरस्त कराने का काम कर रहे हैं.उन्होने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार करने के लिए ही काम को पास कराए थे.बार-बार टेंडर निरस्त होने के कारण मंडी बोर्ड को नुकसान हो रहा था. लेकिन नई मंडी समिति बनने के बाद इनकी दादागिरी अब नही चल रही है.उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में कार्य आदेश जारी हुआ है तो स्वाभाविक है. नई मंडी समिति ही इसका भूमिपूजन करेगी.''
बहरहाल 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले है लिहाजा बीजेपी कांग्रेस जनता को यह संदेश देना चाहती (BJP Congress in dhamtari) है. कि वह क्षेत्र का विकास करने में एक दूसरे से आगे है लेकिन मंडी बोर्ड से स्वीकृत इन कामों को लेकर जारी इस विवाद के बीच अलग-अलग गांवों कराए जा रहे बाजार शेड निर्माण पर इसका असर पड़ रहा है.Dhamtari latest news