कबीरधामः बाल सुरक्षा सप्ताह (child safety week) और अभिव्यक्ति चाइल्ड लाइन (expression child line) से दोस्ती अभियान के तहत पंडरिया स्कूल के बच्चों को थाने का विजीट (police station visit) कराया गया. बच्चों को सुरक्षा संबंधी कानून (security law) के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. थाना परिसर में नृत्य (dance in police station), चित्रकला, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
कार्यक्रम कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में मनाया जा रहा है.
बेमेतरा महिलाओं के लिए असुरक्षित, नहीं थम रहे रेप और अनाचार के मामले
बच्चों को दिए गए सुरक्षा के टिप्स
इसी तारतम्य में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्टि तथा उप. निरीक्षक भुवनेश्वरी साहू चाइल्ड लाइन टीम के साथ थाना पंडरिया पहुंचे. थाना परिसर में पंडरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव की मौजूदगी में पंडरिया क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चों का नृत्य प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया. अधिकारियों ने जिज्ञासु छात्र-छात्राओं को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. सुरक्षा संबंधी टिप्स से भी अवगत कराया गया.