महासमुंद: जिला पंचायत महासमुंद क्षेत्र क्रमांक 5 की जिला पंचायत सदस्य अलका चन्द्राकर सहित भाजपा नेता और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज रैली निकाली. भाजपा ने15 वें वित्त की राशि आवंटन में मनमानी का आरोप लगाया है. इसके विरोध में भाजपा कार्यालय से रैली निकाली गई और महासमुंद जिला पंचायत कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी की गई.
भाजपाई और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी भी हुई. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भाजपाइयों ने जिला पंचायत भवन के तीनों मुख्य द्वारों पर ताला जड़ दिया. जिससे जिला पंचायत कार्यालय में काम रहे लगभग दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी डेढ़ घंटे तक कार्यालय में ही कैद रहे.
यह भी पढ़ें: ED raid in Chhattisgarh: रायपुर दुर्ग बिलासपुर महासमुंद रायगढ़ में ईडी की दबिश
भाजपाइयों ने की नारेबाजी: भाजपाइयों ने वर्तमान सरकार को कोसा और नारेबाजी भी की. ज्ञापन लेने के लिए नायब तहसीलदार मौके पर मौजूद रहे लेकिन भाजपाई मान नहीं रहे थे. काफी देर बाद बाद एसडीएम आये और भाजपाइयों को समझाइश दी और ज्ञापन लिया. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत में जड़ा हुआ ताला खोला.
आंवटन में भेदभाव को आरोप: महासमुंद जिला पंचायत सदस्य अलका चन्द्राकर इसके पहले भी इसी मुद्दे को लेकर फरवरी में धरना प्रदर्शन कर चुकी हैं. जिला पंचायत सदस्य अलका चंद्राकर का कहना है कि ''15 वें वित्त के पैसे के आंवटन में भेदभाव किया जा रहा है. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को 1 करोड़ 60 लाख रुपये और उनके समर्थकों को 40-40 लाख रुपये आंवटित किये गये हैं. शेष सभी को 15-15 लाख रुपये आंवटित किये गये हैं. यह हमारे 105 ग्रामों के विकास के लिए कम है. हम लोगों की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे.''