धमतरी: जिले में 13 साल की एक नाबालिग लड़की की दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश करने का मामला सामने आया है. इस वारदात में शामिल चार आरोपियों को अर्जुनी पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूत्रों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. Attempt to kidnap minor girl in Dhamtari
मनेंद्रगढ़ में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पांच साल से दे रहा था चकमा
धमतरी में नाबालिग का अपहरण की कोशिश: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के ग्राम तरसींवा में एक नाबालिग लड़की अपने नाना के घर आई हुई थी. जिसे चार युवकों ने पहले जबरदस्ती कार में बिठाया और ले जाने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान गांव वालों की नजर उन पर पडी. जिसके बाद ग्रामीणों ने अपहरणकर्ताओं का रास्ता रोक लिया और नाबालिग लड़की को उनके चुंगल से छुड़ाया. जिसके बाद घटना की सूचना अर्जुनी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़कर थाना लेकर आई. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए मुख्य आरोपी उमेश राव सहित चारों आरोपी कुरूद के रहने वाले हैं जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों को जेल पहुंचाने के साथ ही घटना में इस्तेमाल कार भी जब्त कर ली गई है.