बालोद : जिले के गांव सोरर के पास हादसा हो गया. यहां गंगरेल नहर में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में तीन लोग बह गए थे. ग्रामीणों की तत्परता से नहर से दो लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. जबकि एक युवक की तलाश अब भी जारी है. घटना बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें- धमतरी में करंट से बच्चे की मौत, विवाह समारोह में डीजे को तिरपाल से ढंकते वक्त हुआ हादसा
लापता युवक की तलाश में जुटी टीम
नहर में पानी का बहाव तेज है. घटना के बाद लापता एक युवक की तलाश में गुरूर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नहर के किनारे बनी कच्ची सड़क से ट्रैक्टर गुजर रहा था. तेज गति के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और उसमें सवार तीन लोग वाहन समेत नहर में जा गिरे.
ये भी पढ़ें-धमतरी में हाइवा की रफ्तार पर प्रशासन ने लगाम लगाया
घटना के बाद ग्रामीणों ने दो युवकों को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन तेज बहाव के कारण तीसरे युवक को नहीं निकाला जा सका. बताया जाता है कि तीनों युवक ग्राम गुजरा के निवासी हैं. छत्तीसगढ़ आपदा निवारण टीम अब लापता युवक की तलाश कर रही है. युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी जा चुकी है.
Accident in Dhamtari: तेज रफ्तार ट्रैक्टर नहर में गिरा, दो युवक सुरक्षित एक अब भी लापता - ट्रैक्टर नहर में गिरा
धमतरी के सोरर गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर तेज बहाव वाली नहर में गिर गया. हादसे में तीन लोग बह गए थे, जिनमें से दो को सुरक्षित निकाल लिया गया है. वहीं एक युवक की तलाश जारी है.
![Accident in Dhamtari: तेज रफ्तार ट्रैक्टर नहर में गिरा, दो युवक सुरक्षित एक अब भी लापता Speeding tractor fell into the canal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14719712-thumbnail-3x2-image-aspera.jpeg?imwidth=3840)
बालोद : जिले के गांव सोरर के पास हादसा हो गया. यहां गंगरेल नहर में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में तीन लोग बह गए थे. ग्रामीणों की तत्परता से नहर से दो लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. जबकि एक युवक की तलाश अब भी जारी है. घटना बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें- धमतरी में करंट से बच्चे की मौत, विवाह समारोह में डीजे को तिरपाल से ढंकते वक्त हुआ हादसा
लापता युवक की तलाश में जुटी टीम
नहर में पानी का बहाव तेज है. घटना के बाद लापता एक युवक की तलाश में गुरूर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नहर के किनारे बनी कच्ची सड़क से ट्रैक्टर गुजर रहा था. तेज गति के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और उसमें सवार तीन लोग वाहन समेत नहर में जा गिरे.
ये भी पढ़ें-धमतरी में हाइवा की रफ्तार पर प्रशासन ने लगाम लगाया
घटना के बाद ग्रामीणों ने दो युवकों को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन तेज बहाव के कारण तीसरे युवक को नहीं निकाला जा सका. बताया जाता है कि तीनों युवक ग्राम गुजरा के निवासी हैं. छत्तीसगढ़ आपदा निवारण टीम अब लापता युवक की तलाश कर रही है. युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी जा चुकी है.