भानुप्रतापपुर : जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ जांच में जुट गई है.
मामला भानुप्रतापपुर के अंतागढ़ मार्ग का है. बताया जा रहा है कि, सोमवार शाम करीब 4 बजे लौह अयस्क से भरा ट्रक मेटा बोदेली से घोड़ाबत्तर की ओर जा रहा था. तभी सामने से आ रही एक बाइक और ट्रक में टक्कर हो गई. दोनों गड़ियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार 52 वर्षीय जीवनलाल साहू की मौके पर ही मौत हो गई.
जीवनलाल राजहरा का रहने वाले बताये जा रहे हैं. जीवनलाल पेशे से मैकेनिक थे. घटना वाले दिन जीवनलाल ट्रक सुधारने के लिए अंतागढ़ की ओर जा रहे थे, तभी दुर्घटना का शिकार हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि, ट्रक का ड्राइवर शराब के नशे में था. इसके कारण वो ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा था.