ETV Bharat / city

मरवाही में अवैध संबंध के चक्कर में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मरवाही थानाक्षेत्र के बडकाटोला धनौरा निवासी युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया. युवक की हत्या अवैध संबंध के चक्कर में किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Youth murdered due to illicit relationship in Marwahi
मरवाही में अवैध संबंध के चक्कर में युवक की हत्या
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 7:07 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: धनौरा के खैरबना नर्सरी के जंगल में पुलिस को एक दिन पहले युवक हरीशचंद्र केवट (45) पिता समारूलाल केवट निवासी बडकाटोला धनौरा का अधजला शव मिला था. पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की. पता चला कि हरीशचंद केवट का मेलजोल गांव के ही उदयभान की पत्नी से था. कुछ समय पहले हरीशचंद और एवं उदयभान के बीच विवाद भी हुआ था. पुलिस ने उदयभान सिंह उईके को हिरासत में लिया.

चोरी के पैसों से शॉपिंग कर रहा था रायपुर में शातिर चोर, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोचा

गमछे से गला घोंट कर दिया घटना को अंजाम

उदयभान सिंह ने हरीशचंद्र केवट की हत्या को स्वीकार किया. उसने पुलिस को बताया कि 21 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे घटना स्थल खैरबना नर्सरी में पत्नी के साथ देख लिया था. उसने गुस्से में आकर हरीशचंद के गले में गमछे का फंदा बनाकर गला घोंट दिया और मौत के घाट उतार दिया. साक्ष्य मिटाने के मंशा से मृतक के शव को दिन में ही नदी किनारे गढ्ढे में छिपाया. रात को सुखी झाड़ी की लकड़ी में रखकर माचिस से आग लगा दिया.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: धनौरा के खैरबना नर्सरी के जंगल में पुलिस को एक दिन पहले युवक हरीशचंद्र केवट (45) पिता समारूलाल केवट निवासी बडकाटोला धनौरा का अधजला शव मिला था. पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की. पता चला कि हरीशचंद केवट का मेलजोल गांव के ही उदयभान की पत्नी से था. कुछ समय पहले हरीशचंद और एवं उदयभान के बीच विवाद भी हुआ था. पुलिस ने उदयभान सिंह उईके को हिरासत में लिया.

चोरी के पैसों से शॉपिंग कर रहा था रायपुर में शातिर चोर, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोचा

गमछे से गला घोंट कर दिया घटना को अंजाम

उदयभान सिंह ने हरीशचंद्र केवट की हत्या को स्वीकार किया. उसने पुलिस को बताया कि 21 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे घटना स्थल खैरबना नर्सरी में पत्नी के साथ देख लिया था. उसने गुस्से में आकर हरीशचंद के गले में गमछे का फंदा बनाकर गला घोंट दिया और मौत के घाट उतार दिया. साक्ष्य मिटाने के मंशा से मृतक के शव को दिन में ही नदी किनारे गढ्ढे में छिपाया. रात को सुखी झाड़ी की लकड़ी में रखकर माचिस से आग लगा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.