गौरेला पेंड्रा मरवाही: प्रदेश में भारी बारिश की वजह से नदी, तालाब और झरनों में पानी भर गया है. जिसके चलते इक तरफ तो बाढ़ से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ नदी तालाबों में जान जोखिम में डालकर युवाओं और किशोरों के नहाने का सिलसिला लगातार जारी है. अक्सर कई बार नदी में स्टंट और कलाबाजी के दौरान हादसे में लोगों की जान तक चली जाती है. बरसात के दिनों में डूबने की खबर भी आती रहती है, बावजूद इसके बच्चों द्वारा लापरवाही बरतने के मामले देखने को मिलते हैं.
जान जोखिम में डाल स्टंटबाजी कर रहे बच्चे: मरवाही के धार्मिक और पर्यटन स्थल सिवनी में स्थित लखनघाट सोननदी के बड़े पुल से युवक अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंटबाजी (youth jumped in river video went viral on social media) करते नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. युवक पुल से नीचे नदी में कूदकर नहाते हुए दिख रहे हैं. इस हरकत से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: मरवाही में हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत, वनविभाग ने मौत को माना संदिग्ध
बिना सुरक्षा के स्टंटबाजी है खतरनाक: सोशल मीडिया में हर कोई आजकल वायरल होना चाहता है. खासकर युवा इन दिनों किसी न किसी तरह के स्किल, टैलेंट या अच्छी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने में रूचि दिखा रहे हैं. इसके चलते ही मरवाही में (lakhanghat son river in marwahi) इन स्टंटबाज युवकों द्वारा वीडियो बनाने के लिए जान जोखिम में डाला जा रहा है. इन्हें नदी की गहराई का कोई अंदाजा नहीं होता. कहीं कम, तो कहीं ज्यादा गहरा पानी होता है. कहीं नदी की धारा तेज भी होती हैं. इसके बाद भी ये किशोर और युवा किसी अनहोनी की परवाह किये बिना खतरा मोल ले रहे हैं.
हादसा होने पर कौन होगा जिम्मेदार: किशोर और युवा के नदी में लापरवाही पूर्वक नहाने के मामले में परिजन पूरी तरह बेखबर रहते हैं. सवाल यह उठता है कि पानी के बहाव में पुल से नीचे कूदकर स्टंटबाजी कर नहाने के दौरान अगर कोई बड़ी घटना घटित हो जाए, तो फिर इसका जिम्मेदार कौन होगा. फिर कहीं ना कहीं युवा और किशोरों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन एवं पुलिस सवालों के घेरे में आ जाते हैं.बहरहाल अब देखना यह होगा कि प्रशासन के द्वारा मरवाही के लखनघाट सोननदी पुल के इस मामले को संज्ञान में लिया जायेगा या नहीं. ताकि ऐसे स्टंटबाजी करने वाले स्थानों में तत्काल रोक लगाई जाए. जिससे किसी प्रकार का कोई हादसा न हो सके.