ETV Bharat / city

और स्टेशन पर गाड़ी रुकते ही खत्म हो गया जिंदगी का सफर - शालीमार एक्सप्रेस में नाबालिग की मौत

बिलासपुर में ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक की मौत हो गई. स्टेशन पर गाड़ी रुकी तो लोगों का ध्यान युवक पर गया जो अचेत अवस्था में अपनी सीट पर पड़ा (minor dies in shalimar express)था.

Youth dies due to heatstroke in Bilaspur
और स्टेशन पर गाड़ी रुकते ही खत्म हो गया जिंदगी का सफर
author img

By

Published : May 20, 2022, 2:15 PM IST

बिलासपुर : ट्रेन में सफर कर रहे 17 वर्षीय एक नाबालिग की मौत हो गई. वह न बीमार था और न पहले उसे किसी तरह की कोई समस्या थी. यह घटना एकाएक हुई. इसलिए प्रथम दृष्टया लू लगने की आशंका जताई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद वजह स्पष्ट होगी. इधर जीआरपी ने परिजनों को सूचना दे दी है. वह शुक्रवार की रात तक बिलासपुर पहुंचेंगे. शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम होगा.

कैसे मिली सूचना : शालीमार एक्सप्रेस के गुरुवार को बिलासपुर स्टेशन पर पहुंची. इस गाड़ी की जनरल कोच डी-4 में एक यात्री के अचेत होने की खबर मिली. बिलासपुर स्टेशन के जनरल कोच से एक नाबालिग को अचेत हालात में उतारा गया. ट्रेन शाम 5:30 बजे बिलासपुर पहुंचती है. ट्रेन तय समय पर चल रही थी. इस पर स्टेशन मास्टर और रेलवे अस्पताल को जानकारी दी गई.लेकिन प्लेटफॉर्म पर डॉक्टर ने चेक किया तो नाबालिग की सांसें थम चुकी (minor dies in shalimar express) थीं.

कौन था मृतक : स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को मेमो भेजा. पूछताछ में यह जानकारी मिली कि मृतक अशफाख शेख भैराडांगा आमटाला जिला मुर्शिदाबाद का रहने वाला है. वह अपने साथी हबीबउल शेख के साथ राजकोट से घर लौट रहा था. मृतक के शरीर को शवगृह में रखा गया है. साथ ही उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.
नाबालिग लड़का रोजी रोटी की तलाश में राजकोट गया था.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में ट्रेन मैनेजर की मौत मामले में रनिंग स्टाफ का प्रदर्शन

मौत का कारण क्या : जीआरपी के अनुसार मृतक और साथी दोनों कमाने-खाने के लिए राजकोट गए थे. वहां मजदूरी का काम करते थे. स्वजनों से मिलने के लिए वापस आ रहे थे. इसी बीच अचानक यात्री अचेत हो गया. साथियों ने लड़के की अचेत होने की सूचना ट्रेन में टीटीई को दी थी. बताया जा रहा है कि लड़का न तो पहले से बीमार था और न ही ट्रेन में चढ़ने के बाद उसे कोई परेशानी हुई. अब कयास लगाया जा रहा है कि ट्रेन में ही लू लगने से उसकी मौत हुई ( Youth dies due to heatstroke in Bilaspur) होगी.लेकिन असली वजह पीएम रिपोर्ट के बाद ही आएगी.

बिलासपुर : ट्रेन में सफर कर रहे 17 वर्षीय एक नाबालिग की मौत हो गई. वह न बीमार था और न पहले उसे किसी तरह की कोई समस्या थी. यह घटना एकाएक हुई. इसलिए प्रथम दृष्टया लू लगने की आशंका जताई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद वजह स्पष्ट होगी. इधर जीआरपी ने परिजनों को सूचना दे दी है. वह शुक्रवार की रात तक बिलासपुर पहुंचेंगे. शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम होगा.

कैसे मिली सूचना : शालीमार एक्सप्रेस के गुरुवार को बिलासपुर स्टेशन पर पहुंची. इस गाड़ी की जनरल कोच डी-4 में एक यात्री के अचेत होने की खबर मिली. बिलासपुर स्टेशन के जनरल कोच से एक नाबालिग को अचेत हालात में उतारा गया. ट्रेन शाम 5:30 बजे बिलासपुर पहुंचती है. ट्रेन तय समय पर चल रही थी. इस पर स्टेशन मास्टर और रेलवे अस्पताल को जानकारी दी गई.लेकिन प्लेटफॉर्म पर डॉक्टर ने चेक किया तो नाबालिग की सांसें थम चुकी (minor dies in shalimar express) थीं.

कौन था मृतक : स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को मेमो भेजा. पूछताछ में यह जानकारी मिली कि मृतक अशफाख शेख भैराडांगा आमटाला जिला मुर्शिदाबाद का रहने वाला है. वह अपने साथी हबीबउल शेख के साथ राजकोट से घर लौट रहा था. मृतक के शरीर को शवगृह में रखा गया है. साथ ही उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.
नाबालिग लड़का रोजी रोटी की तलाश में राजकोट गया था.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में ट्रेन मैनेजर की मौत मामले में रनिंग स्टाफ का प्रदर्शन

मौत का कारण क्या : जीआरपी के अनुसार मृतक और साथी दोनों कमाने-खाने के लिए राजकोट गए थे. वहां मजदूरी का काम करते थे. स्वजनों से मिलने के लिए वापस आ रहे थे. इसी बीच अचानक यात्री अचेत हो गया. साथियों ने लड़के की अचेत होने की सूचना ट्रेन में टीटीई को दी थी. बताया जा रहा है कि लड़का न तो पहले से बीमार था और न ही ट्रेन में चढ़ने के बाद उसे कोई परेशानी हुई. अब कयास लगाया जा रहा है कि ट्रेन में ही लू लगने से उसकी मौत हुई ( Youth dies due to heatstroke in Bilaspur) होगी.लेकिन असली वजह पीएम रिपोर्ट के बाद ही आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.