बिलासपुर: जिले के मस्तूरी थाना के जयरामनगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बंटी शराब पीने से युवक की मौत का मामला (Youth dies after drinking alcohol in Bilaspur ) सामने आया है. मृतक जिस घर में किराए में रहता था. उस घरवाले ने ये आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत पुलिस में की है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.
शहर से लगे जयराम नगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सरपंच पद के लिए चुनाव हो रहा है. चुनाव से एक दिन पहले गांव में शराब (Liquor distributed in three-tier panchayat elections bilaspur) बांटी गई. जयराम नगर में रहने वाले युवक अजय निर्मलकर के घर के सामने किसी ने दो बोतल शराब रख दिया था. शराब देखकर अजय निर्मलकर और दूसरे युवक ने रात में शराब पी. शराब पीने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई. देर रात दोनों को सिम्स मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जिसमें अजय निर्मलकर की मौत हो गई. दूसरे युवक की स्थिति गंभीर है. जिसका इलाज किया जा रहा है. मामले में युवक के भाई ने शराब में जहर मिलाकर घर के बाहर रखने का आरोप लगाया है.
मामले में सिम्स मेडिकल कॉलेज स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी ने मेमो मिलने की बात कही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की बात कही है. पुलिस ने फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. पोस्टमॉर्ट्म रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलने की बात कही है.