गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हाथियों के हमले से ग्रामीणों की मौतों का सिलसिला जारी है. गुरुवार तड़के मरवाही वन मंडल में हाथियों ने एक महिला की जान ले ली. 5 साल के बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बीते दिनों मरवाही में हाथी के हमले से 8 साल की बच्ची की मौत हो गई थी.
मरवाही में 8 साल की बच्ची को हाथियों ने कुचला, ग्रामीण आक्रोशित
मरवाही में महुआ बीनने के दौरान हाथी का हमला: मरवाही के परासी गांव के गोंडीयान टोला में रहने वाली धनिया बाई अपने 5 साल के नाती राघव के साथ रामवन के जंगल में महुआ बीनने गई थी. इसी दौरान हाथी ने उनपर हमला कर दिया. हाथी के हमले में महिला की जान चली गई. बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं. जंगल में कुछ लोगों ने जब चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे. महिला अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी. बच्चा को भी काफी चोटें लगने के कारण बेहोश पड़ा था. लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी परिजनों को दी और 108 एंबुलेंस को कॉल किया. महिला का शव और गंभीर घायल बच्चे को 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है.
बता दें कि गर्मी के दिनों में मुहआ खाने हाथी अक्सर गांव के आसपास जंगल में पहुंचते हैं. वनांचल इलाकों में महुआ ग्रामीणों की आय का एक बड़ा साधन है. जिसे चुनने ग्रामीण जंगल जाते हैं. इसी दौरान ज्यादातर ग्रामीण हाथियों का शिकार बन जाते हैं.
छत्तीसगढ़ में वन कर्मचारी हड़ताल पर : जंगलों में आग तो गांवों में कोहराम मचा रहे हाथी
छत्तीसगढ़ में हड़ताल पर वन कर्मचारी: एक तरफ हाथी लोगों को कुचलकर मार डाल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में वन कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे हैं. जिससे ग्रामीणों की मुसीबतें और बढ़ गई है. वनकर्मी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.