ETV Bharat / city

गौरेला में गर्मी की शुरुआत में पानी की कमी, दूर-दराज के गांवों में जलस्त्रोत सूखे

गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्रामीण इलाके में गर्मी की शुरुआत में ही पानी की किल्लत होने (Water shortage in early summer in Gorela ) लगी है. पीएचई विभाग पर पानी की आपूर्ति की जिम्मेदारी है.लेकिन ग्रामीण दूर दराज से पानी लाने को मजबूर हैं.

Water shortage in early summer in Gorela
गौरेला में गर्मी की शुरुआत में पानी की कमी
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 2:21 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 2:38 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में गर्मी की शुरुआत में ही पानी की समस्या उठ खड़ी (Water scarcity in Gaurela Pendra Marwahi) हुई है. ग्रामीण इलाकों में लोग तपती दोपहरी में घर से कई किलोमीटर जाकर पानी ला रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है की पीएचई विभाग बंद पड़े हैंडपंपों की सुध नहीं ले रहा.वहीं जिन हैंडपंपों से पानी आ रहा है वो पीने लायक नहीं है.इधर पीएचई विभाग का दावा कुछ और ही है.

गौरेला में गर्मी की शुरुआत में पानी की कमी
दूर के गांवों में जलसंकट : विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरौर के आश्रित झिरनापोंड़ी गांव के स्कूल आंगनबाड़ी के सामने का कुआँ, हैंडपंप भी सूख (well handpump in Gourela Pendra Marwahi dried up)गए हैं. गंदा पानी आ रहा है. साथ ही धनपुर,करसीवाँ,साल्हेकोटा, कटरा,उसाड़,परासी,ठाड़पथरा,डाहिबहरा गाँव सहित जिले के कई गांवो में पानी की गंभीर समस्या से लोग परेशान हैं. इस भीषण गर्मी के समय तपती धूप में लोग कई किलोमीटर दूर से पानी ला रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यहां पानी की टंकी तो है, लेकिन पानी नहीं

गर्मी की शुरुआत में परेशानी : जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है जमीन में पानी का स्तर भी कम हो रहा हैं. जिससे कुंआ,तालाब, हैंडपंप जैसे जलस्त्रोत भी सूखने लगे हैं. शासन और प्रशासन हर बार योजनाओं की गाथा कहते हैं.लेकिन धरातल में जो तस्वीर है, वो इससे बिल्कुल उलट है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में गर्मी की शुरुआत में ही पानी की समस्या उठ खड़ी (Water scarcity in Gaurela Pendra Marwahi) हुई है. ग्रामीण इलाकों में लोग तपती दोपहरी में घर से कई किलोमीटर जाकर पानी ला रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है की पीएचई विभाग बंद पड़े हैंडपंपों की सुध नहीं ले रहा.वहीं जिन हैंडपंपों से पानी आ रहा है वो पीने लायक नहीं है.इधर पीएचई विभाग का दावा कुछ और ही है.

गौरेला में गर्मी की शुरुआत में पानी की कमी
दूर के गांवों में जलसंकट : विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरौर के आश्रित झिरनापोंड़ी गांव के स्कूल आंगनबाड़ी के सामने का कुआँ, हैंडपंप भी सूख (well handpump in Gourela Pendra Marwahi dried up)गए हैं. गंदा पानी आ रहा है. साथ ही धनपुर,करसीवाँ,साल्हेकोटा, कटरा,उसाड़,परासी,ठाड़पथरा,डाहिबहरा गाँव सहित जिले के कई गांवो में पानी की गंभीर समस्या से लोग परेशान हैं. इस भीषण गर्मी के समय तपती धूप में लोग कई किलोमीटर दूर से पानी ला रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यहां पानी की टंकी तो है, लेकिन पानी नहीं

गर्मी की शुरुआत में परेशानी : जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है जमीन में पानी का स्तर भी कम हो रहा हैं. जिससे कुंआ,तालाब, हैंडपंप जैसे जलस्त्रोत भी सूखने लगे हैं. शासन और प्रशासन हर बार योजनाओं की गाथा कहते हैं.लेकिन धरातल में जो तस्वीर है, वो इससे बिल्कुल उलट है.

Last Updated : Apr 29, 2022, 2:38 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.