ETV Bharat / city

गौरेला पेंड्रा मरवाही में पर्यटन स्थलों की है भरमार, सीएम ने किया टूरिस्ट मैप का विमोचन

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 1:06 PM IST

सीएम भूपेश बघेल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही में टूरिस्ट मैप का विमोचन किया (CM Bhupesh Baghel released tourist map) है. ताकि जिले में आने वाले पर्यटक को दूसरे पर्यटन स्थलों की जानकारी मिल सके.

Tourist map of Gourela Pendra Marwahi district released
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के टूरिस्ट मैप का विमोचन

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सर्किट हाउस गौरेला में जिले के टूरिस्ट सर्किट मैप का विमोचन (CM Bhupesh Baghel released tourist map) किया. टूरिस्ट सर्किट मैप में जिले में स्थित अनेक धार्मिक,ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक स्थलों को चिन्हित किया गया है.

टूरिस्ट मैप में किन जगहों को स्थान : इस टूरिस्ट मैप में समुंदलाई कुंड, शिवघाट, लखनघाट, गगनई नेचरकैंप, बेनीबाई, आदि शक्ति मंदिर, चुनहा दाई, परेवा पथ, ताराखार वाटरफॉल, जोहार वाटरफाल, बिल्लमगढ़ गुफा, हवापत्थर, घाघराडेम, जोगीगुफा, सोनकुंड, कारीआम, मलनियाडेम, जालेश्वर महादेव, राजमेरगढ़, दुर्गाधारा वाटरफॉल, माई का मंडप, कबीर चबुतरा, लक्ष्मण धारा वाटरफाल, अचानकमार टाइगर रिजर्व जैसे पर्यटन स्थल शामिल (Tourist map of Gourela Pendra Marwahi district released ) है.

Tourist map of Gourela Pendra Marwahi district released
गौरेला पेंड्रा मरवाही में पर्यटन स्थलों की है भरमार

टूरिस्ट मैप से क्या होगा फायदा : इस टूरिस्ट सर्किट मैप के जरिए पर्यटकों को जिले के अंतर्गत सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी और उन्हें आवागमन के लिए सुविधा (Gourela Pendra Marwahi tourist places marked) होगी. पर्यटकों की सुविधा के लिए इन पर्यटन स्थलों का विकास किया जा रहा है. पर्यटन क्षेत्रों के विकास से जिले में गठित स्वसहायता समूह की महिलाओं और युवाओें को रोजगार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. लोगों को पर्यटन क्षेत्रों की पूर्ण जानकारी नहीं होने के कारण लोग रेलवे स्टेशन से सीधे अमरकंटक निकल जाते (Emphasis on increasing tourism in Gaurela Pendra Marwahi) हैं. इस पर्यटन सर्किट मैप के प्रदर्शन से पर्यटन क्षेत्रों की जानकारी लोगों को आसानी से मिलेगी और वे इसका भरपूर आनंद ले सकेंगे.

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सर्किट हाउस गौरेला में जिले के टूरिस्ट सर्किट मैप का विमोचन (CM Bhupesh Baghel released tourist map) किया. टूरिस्ट सर्किट मैप में जिले में स्थित अनेक धार्मिक,ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक स्थलों को चिन्हित किया गया है.

टूरिस्ट मैप में किन जगहों को स्थान : इस टूरिस्ट मैप में समुंदलाई कुंड, शिवघाट, लखनघाट, गगनई नेचरकैंप, बेनीबाई, आदि शक्ति मंदिर, चुनहा दाई, परेवा पथ, ताराखार वाटरफॉल, जोहार वाटरफाल, बिल्लमगढ़ गुफा, हवापत्थर, घाघराडेम, जोगीगुफा, सोनकुंड, कारीआम, मलनियाडेम, जालेश्वर महादेव, राजमेरगढ़, दुर्गाधारा वाटरफॉल, माई का मंडप, कबीर चबुतरा, लक्ष्मण धारा वाटरफाल, अचानकमार टाइगर रिजर्व जैसे पर्यटन स्थल शामिल (Tourist map of Gourela Pendra Marwahi district released ) है.

Tourist map of Gourela Pendra Marwahi district released
गौरेला पेंड्रा मरवाही में पर्यटन स्थलों की है भरमार

टूरिस्ट मैप से क्या होगा फायदा : इस टूरिस्ट सर्किट मैप के जरिए पर्यटकों को जिले के अंतर्गत सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी और उन्हें आवागमन के लिए सुविधा (Gourela Pendra Marwahi tourist places marked) होगी. पर्यटकों की सुविधा के लिए इन पर्यटन स्थलों का विकास किया जा रहा है. पर्यटन क्षेत्रों के विकास से जिले में गठित स्वसहायता समूह की महिलाओं और युवाओें को रोजगार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. लोगों को पर्यटन क्षेत्रों की पूर्ण जानकारी नहीं होने के कारण लोग रेलवे स्टेशन से सीधे अमरकंटक निकल जाते (Emphasis on increasing tourism in Gaurela Pendra Marwahi) हैं. इस पर्यटन सर्किट मैप के प्रदर्शन से पर्यटन क्षेत्रों की जानकारी लोगों को आसानी से मिलेगी और वे इसका भरपूर आनंद ले सकेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.