बिलासपुर :अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय (Atal Bihari Vajpayee University Bilaspur )का तृतीय दीक्षांत समारोह 21 अप्रैल को होगा. शहर के बहतराई स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अटल बिहारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण बाजपेई ने बताया कि दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का रिकॉर्ड भाषण पेश किया जाएगा.
राज्यपाल होंगी मुख्य अतिथि : कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके (Chhattisgarh Governor Anusuiya Uikey) शामिल होंगी. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री और बिलासपुर के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल समेत बिलासपुर बेलतरा विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके अलावा दीक्षांत समारोह के दौरान आठ व्यक्तियों को पीएचडी की डिग्री सौंपी जाएगी. दानदाताओं द्वारा 51 गोल्ड मेडल अलग-अलग संकायों में उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को सौंपा जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें - बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह : 141 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 81 शोधार्थियों को मिलेगी उपाधि
तैयारियां हुईं पूरी : समारोह के लिए महाविद्यालय प्रबंधन ने युद्ध स्तर पर तैयारियां की हैं.आगामी 21 अप्रैल को 1 हजार से अधिक अतिथियों के साथ तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. सेंट्रल यूनिवर्सिटी की तरह अटल यूनिवर्सिटी में भी वही वेशभूषा रहेगी. पुरुष वर्ग के लिए कुर्ता पैजामा, कोटी और पगड़ी और महिला वर्ग के लिए साड़ी और पगड़ी रहेगी. कार्यक्रम के विषय मे जानकारी देते हुए कुलपति अरुण बाजपेई (Vice Chancellor Professor Arun Bajpai) ने बताया कि वर्ष 2018-19, वर्ष 2019-20 और 2020-21 के मानद विद्यार्थियों को मानद उपाधि दी जाएगी.