ETV Bharat / city

रेलवे का देने जा रहे हैं पेपर तो हो जाईए टेंशन फ्री

रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए मंत्रालय ने परीक्षार्थियों को बड़ी सुविधा दी है. परीक्षा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की ( Special Trains for Railway Recruitment Board Paper) है.

Special Trains for Railway Recruitment Board Paper
रेलवे का देने जा रहे हैं पेपर तो हो जाईए टेंशन फ्री
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 4:44 PM IST

बिलासपुर : देश में बेरोजगार युवकों के लिए रेलवे मंत्रालय ने भर्ती प्रक्रिया शुरू (railway recruitment exam) की है. इस भर्ती में देशभर से परीक्षार्थी कई शहरों में आयोजित परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र तक पहुचेंगे. परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए रेल मंत्रालय ने परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रही है. केंद्रीकृत रोज़गार अधिसूचना 01/2019 (एनटीपीसी) के अंतर्गत स्नातक एवं पूर्व-स्नातक पदों के लिए द्वितीय चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) (Railway Phase II Computer Based Examination) दिनांक 12.06.2022 से 17.06.2022 तक रेलवे भर्ती बोर्ड आयोजित करेगी.

किन शहरों में होगा पेपर : यह परीक्षा छत्तीसगढ़ के रायपुर, भिलाई एवं दुर्ग शहरों के कुल 06 परीक्षा केंद्रों में आयोजित (railway paper in chhattisgarh) होगी. जिसमें कुल 28680 उम्मीदवार सम्मिलित होंगे. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ के कई शहरों सहित अन्य केंद्रों पर पहुँचने के लिये 05 स्पेशल गाड़ियां भी चलाई जा रही हैं.

देखिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की सूची :
1) गाड़ी संख्या 08030 08029 शालीमार -दुर्ग-शालीमार रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल 20 कोचों के साथ चलाई जा रही है. जिसमें 02 एसएलआर,16 स्लीपर 02 एसी-3 कोच रहेंगे.गाड़ी संख्या 08030 शालीमार दुर्ग रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल दिनांक 13 जून 2022 को 15:35 बजे शालीमार से रवाना होगी 15:48 बजे संतरागाछी, 18:00 बजे खड़कपुर, 18:45 बजे झारग्राम, 19:25 बजे घाटशिला, 20:20 बजे टाटानगर, 21:28 बजे चक्रधरपुर, 22:22 बजे मनोहरपुर, 23:05 बजे राउरकेला, 23:40 बजे राजगंगपुर, 00.45 बजे झाड़सुगुड़ा, 01:08 बजे ब्रजराजनगर ,01:58 बजे रायगढ़, 03:07 बजे चांपा, 4:30 बजे बिलासपुर, 5:31 बजे भाटापारा, 6:40 बजे रायपुर 7:16 बजे भिलाई, 7:45 बजे दुर्ग दिनांक 14 जून 2022 को पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 08029 दुर्ग- शालीमार रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल दिनांक 17 जून 2022 को दुर्ग से 18:35 बजे रवाना होकर 19:07 बजे भिलाई, 19:32 बजे रायपुर, 20:48 बजे भाटापारा, 22:00 बजे बिलासपुर, 23:11 बजे चांपा, 00:24 बजे रायगढ़, 1:15 बजे ब्रजराजनगर, 1:50 बजे झाड़सुगुड़ा, 2:46 बजे राजगंगपुर, 3:20 बजे राउरकेला, 4:02 बजे मनोहरपुर, 5:05 बजे चक्रधरपुर, 6:15 बजे टाटानगर, 7:18 बजे घाटशिला 8:00 बजे झारग्राम, 8:47बजे खड़कपुर 11:02 बजे संतरागाछी, 11:35 बजे शालीमार दिनांक 18 जून 2022 को पहुंचेगी।

(2) गाड़ी संख्या 08501/ 08502 विशाखापट्नम -जबलपुर-विशाखापट्नम के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. दिनांक 10 जून 2022 (शुक्रवार) को गाड़ी संख्या 08501 विशाखापट्नम-जबलपुर परीक्षा स्पेशल विशाखापट्नम से 10.45 बजे रवाना होकर 11.50 बजे विजयनगरम, 12.45 बजे श्रीकाकुलम रोड़, 13.47 बजे पलासा, 14.45 बजे ब्रह्मापुर, 16.45 बजे खुर्दारोड, 17.15 बजे भुवनेश्वर, 17.50 बजे नरज मारथापुर , 18.42 बजे ढेंकानल, 19.35 बजे ताल्चर रोड़, 20.02 बजे अंगुल, 21.25 बजे रैराखोल, 22.45 बजे सम्बलपुर दूसरे दिन 00.10 बजे झारसुगुड़ा रोड़, 03.15 बजे बिलासपुर, 05.50 बजे अनूपपुर, 09.05 बजे कटनी साउथ होते हुये शनिवार को 10.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08502 जबलपुर-विशाखापट्नम परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन से दिनांक 11 जून 2022 (शनिवार) को 13.35 बजे रवाना होकर 15.00 बजे कटनी साउथ, 18.25 बजे अनूपपुर, 21.50 बजे बिलासपुर, दूसरे दिन 01.20 बजे झारसुगुड़ा रोड़, 02.15 बजे सम्बलपुर, 03.42 बजे रैराखोल, 05.12 बजे अंगुल, 05.22 बजे ताल्चर रोड़, 06.07 बजे ढेंकानल, 06.55 बजे नरज मारथापुर, 07.30 बजे भुवनेश्वर, 08.00 बजे खुर्दारोड, 10.05 बजे ब्रह्मापुर, 11.07 बजे पलासा, 12.07 बजे श्रीकाकुलम रोड़, 13.05 बजे विजयनगरम होते हुये रविवार को 14.00 विशाखापट्नम बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 02 सामान्य, 12 स्लीपर, 01 एसी-3 और 01 एसी-2 कोच सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

(3) गाड़ी संख्या 08301/ 08302 संबलपुर -दुर्ग -संबलपुर रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. दिनांक 10 जून 2022 (शुक्रवार) को गाड़ी संख्या 08301 संबलपुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल संबलपुर से 20:30 बजे रवाना होकर 21:05 बजे बरगढ़ रोड, 22:00 बजे बालांगीर, 23:00 बजे टिटलागढ़, 00:05 बजे काटाभांजी, 00:35 बजे हरिशंकर रोड, 1:05 बजे खरियार रोड, 1:38 बजे बागबाहरा, 2:30 बजे महासमुंद, 4:15 बजे रायपुर, 5:30 बजे दिनांक 11 जून 2022 (शनिवार) को दुर्ग पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08302 दुर्ग संबलपुर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से दिनांक 11 जून 2022 (शनिवार) को 21:00 बजे रवाना होकर 22:00 बजे रायपुर, 23:25 बजे महासमुंद, 00:05 बजे बागबाहरा, 00:40 बजे खरियार रोड, 01:05 बजे हरिशंकर रोड, 01:30 बजे काटाभांजी, 2:40 बजे टीटलागढ़, 3:55 बजे बालांगीर, 4:28 बजे बरगढ़ रोड, 5:15 बजे संबलपुर दिनांक 12 जून 2022 रविवार को पहुंचेगी। इस गाड़ी में 02एसएलआर, 01 स्लीपर और 10 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे, कुल 13 कोच रहेंगे.


(4) गाड़ी संख्या 08819/ 08820 बिलासपुर -सिकंदराबाद -बिलासपुर रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. दिनांक 11 जून 2022 (शनिवार) को गाड़ी संख्या 08819 बिलासपुर-सिकंदराबाद परीक्षा स्पेशल बिलासपुर से 08:15 बजे रवाना होकर 08:55 बजे भाटापारा , 09;55 बजे रायपुर , 10:55 बजे दुर्ग , 11:22 बजे राजनांदगाँव, 11:50 बजे डोगरगढ़ , 13:00 बजे गोंदिया , 16:45 बजे बल्हारशाह, 20:05 बजे काजीपेट, 22:35 बजे दिनांक 11 जून 2022 (शनिवार) को सिकंदराबाद पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 08820 सिकंदराबाद-बिलासपुर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस सिकंदराबाद स्टेशन से दिनांक 14 जून 2022 (मंगलवार) को 21:30 बजे रवाना होकर 23:15 बजे काजीपेट, 03:25 बजे बल्हारशाह, 06:40 बजे गोंदिया , 07:45 बजे डोगरगढ़, 08:10 बजे राजनांदगाँव, 09:25 बजे दुर्ग , 10:10 बजे रायपुर , 11:00 बजे भाटापारा, 12:00 बजे बिलासपुर दिनांक 15 जून 2022 बुधवार को पहुंचेगी . इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 04 स्लीपर और 14 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे, कुल 20 कोच रहेंगे.



(5) गाड़ी संख्या 01662/ 01661 भोपाल-दुर्ग-भोपाल रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है . भोपाल से दिनांक 15 जून 2022 (बुधवार) को गाड़ी संख्या 01662 भोपाल-दुर्ग परीक्षा स्पेशल भोपाल से 04:15 बजे रवाना होकर 04:28 बजे रानी कमलापति , 05;30 बजे होशंगाबाद , 06:00 बजे इटारसी , 07:03 बजे पिपरिया , 08:03 बजे नरसिंहपुरी, 09:15 बजे जबलपुर , 10:25 बजे कटनी साउथ, 12:39 बजे उमरिया , 13:48 बजे शहडोल, 14.42 बजे अनूपपुर , 15.27 बजे पेंड्रा रोड, 18.10 बजे उसलापुर, 19.58 बजे रायपुर, 19.58 बजे भिलाई पावर हाउस, दिनांक 15 जून 2022 (बुधवार) को 21.15 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 01661 दुर्ग-भोपाल परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से दिनांक 17 जून 2022 (शुक्रवार) को 22:00 बजे रवाना होकर 22:09 बजे भिलाई पावर हाउस, 22:36 बजे रायपुर , 00:40 बजे उसलापुर , 02:06 बजे पेंड्रा रोड, 02:44 बजे अनूपपुर , 03:19 बजे शहडोल , 04:15 बजे उमरिया , 07:50 बजे कटनी साउथ, 09:30 बजे जबलपुर, 10:48 बजे नरसिंहपुरी, 11:53 बजे पिपरिया, 13.10 बजे इटारसी, 13:40 बजे होशंगाबाद, 15:30 बजे रानी कमलापति, दिनांक 18 जून, 2022 शनिवार को 15:50 बजे भोपाल पहुंचेगी ।इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 10सामान्य और 06 स्लीपर श्रेणी के कोच होंगे, कुल 18 कोच रहेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त अस्थाई कोच की व्यवस्था भी की जा रही है.

बिलासपुर : देश में बेरोजगार युवकों के लिए रेलवे मंत्रालय ने भर्ती प्रक्रिया शुरू (railway recruitment exam) की है. इस भर्ती में देशभर से परीक्षार्थी कई शहरों में आयोजित परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र तक पहुचेंगे. परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए रेल मंत्रालय ने परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रही है. केंद्रीकृत रोज़गार अधिसूचना 01/2019 (एनटीपीसी) के अंतर्गत स्नातक एवं पूर्व-स्नातक पदों के लिए द्वितीय चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) (Railway Phase II Computer Based Examination) दिनांक 12.06.2022 से 17.06.2022 तक रेलवे भर्ती बोर्ड आयोजित करेगी.

किन शहरों में होगा पेपर : यह परीक्षा छत्तीसगढ़ के रायपुर, भिलाई एवं दुर्ग शहरों के कुल 06 परीक्षा केंद्रों में आयोजित (railway paper in chhattisgarh) होगी. जिसमें कुल 28680 उम्मीदवार सम्मिलित होंगे. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ के कई शहरों सहित अन्य केंद्रों पर पहुँचने के लिये 05 स्पेशल गाड़ियां भी चलाई जा रही हैं.

देखिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की सूची :
1) गाड़ी संख्या 08030 08029 शालीमार -दुर्ग-शालीमार रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल 20 कोचों के साथ चलाई जा रही है. जिसमें 02 एसएलआर,16 स्लीपर 02 एसी-3 कोच रहेंगे.गाड़ी संख्या 08030 शालीमार दुर्ग रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल दिनांक 13 जून 2022 को 15:35 बजे शालीमार से रवाना होगी 15:48 बजे संतरागाछी, 18:00 बजे खड़कपुर, 18:45 बजे झारग्राम, 19:25 बजे घाटशिला, 20:20 बजे टाटानगर, 21:28 बजे चक्रधरपुर, 22:22 बजे मनोहरपुर, 23:05 बजे राउरकेला, 23:40 बजे राजगंगपुर, 00.45 बजे झाड़सुगुड़ा, 01:08 बजे ब्रजराजनगर ,01:58 बजे रायगढ़, 03:07 बजे चांपा, 4:30 बजे बिलासपुर, 5:31 बजे भाटापारा, 6:40 बजे रायपुर 7:16 बजे भिलाई, 7:45 बजे दुर्ग दिनांक 14 जून 2022 को पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 08029 दुर्ग- शालीमार रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल दिनांक 17 जून 2022 को दुर्ग से 18:35 बजे रवाना होकर 19:07 बजे भिलाई, 19:32 बजे रायपुर, 20:48 बजे भाटापारा, 22:00 बजे बिलासपुर, 23:11 बजे चांपा, 00:24 बजे रायगढ़, 1:15 बजे ब्रजराजनगर, 1:50 बजे झाड़सुगुड़ा, 2:46 बजे राजगंगपुर, 3:20 बजे राउरकेला, 4:02 बजे मनोहरपुर, 5:05 बजे चक्रधरपुर, 6:15 बजे टाटानगर, 7:18 बजे घाटशिला 8:00 बजे झारग्राम, 8:47बजे खड़कपुर 11:02 बजे संतरागाछी, 11:35 बजे शालीमार दिनांक 18 जून 2022 को पहुंचेगी।

(2) गाड़ी संख्या 08501/ 08502 विशाखापट्नम -जबलपुर-विशाखापट्नम के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. दिनांक 10 जून 2022 (शुक्रवार) को गाड़ी संख्या 08501 विशाखापट्नम-जबलपुर परीक्षा स्पेशल विशाखापट्नम से 10.45 बजे रवाना होकर 11.50 बजे विजयनगरम, 12.45 बजे श्रीकाकुलम रोड़, 13.47 बजे पलासा, 14.45 बजे ब्रह्मापुर, 16.45 बजे खुर्दारोड, 17.15 बजे भुवनेश्वर, 17.50 बजे नरज मारथापुर , 18.42 बजे ढेंकानल, 19.35 बजे ताल्चर रोड़, 20.02 बजे अंगुल, 21.25 बजे रैराखोल, 22.45 बजे सम्बलपुर दूसरे दिन 00.10 बजे झारसुगुड़ा रोड़, 03.15 बजे बिलासपुर, 05.50 बजे अनूपपुर, 09.05 बजे कटनी साउथ होते हुये शनिवार को 10.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08502 जबलपुर-विशाखापट्नम परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन से दिनांक 11 जून 2022 (शनिवार) को 13.35 बजे रवाना होकर 15.00 बजे कटनी साउथ, 18.25 बजे अनूपपुर, 21.50 बजे बिलासपुर, दूसरे दिन 01.20 बजे झारसुगुड़ा रोड़, 02.15 बजे सम्बलपुर, 03.42 बजे रैराखोल, 05.12 बजे अंगुल, 05.22 बजे ताल्चर रोड़, 06.07 बजे ढेंकानल, 06.55 बजे नरज मारथापुर, 07.30 बजे भुवनेश्वर, 08.00 बजे खुर्दारोड, 10.05 बजे ब्रह्मापुर, 11.07 बजे पलासा, 12.07 बजे श्रीकाकुलम रोड़, 13.05 बजे विजयनगरम होते हुये रविवार को 14.00 विशाखापट्नम बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 02 सामान्य, 12 स्लीपर, 01 एसी-3 और 01 एसी-2 कोच सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

(3) गाड़ी संख्या 08301/ 08302 संबलपुर -दुर्ग -संबलपुर रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. दिनांक 10 जून 2022 (शुक्रवार) को गाड़ी संख्या 08301 संबलपुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल संबलपुर से 20:30 बजे रवाना होकर 21:05 बजे बरगढ़ रोड, 22:00 बजे बालांगीर, 23:00 बजे टिटलागढ़, 00:05 बजे काटाभांजी, 00:35 बजे हरिशंकर रोड, 1:05 बजे खरियार रोड, 1:38 बजे बागबाहरा, 2:30 बजे महासमुंद, 4:15 बजे रायपुर, 5:30 बजे दिनांक 11 जून 2022 (शनिवार) को दुर्ग पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08302 दुर्ग संबलपुर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से दिनांक 11 जून 2022 (शनिवार) को 21:00 बजे रवाना होकर 22:00 बजे रायपुर, 23:25 बजे महासमुंद, 00:05 बजे बागबाहरा, 00:40 बजे खरियार रोड, 01:05 बजे हरिशंकर रोड, 01:30 बजे काटाभांजी, 2:40 बजे टीटलागढ़, 3:55 बजे बालांगीर, 4:28 बजे बरगढ़ रोड, 5:15 बजे संबलपुर दिनांक 12 जून 2022 रविवार को पहुंचेगी। इस गाड़ी में 02एसएलआर, 01 स्लीपर और 10 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे, कुल 13 कोच रहेंगे.


(4) गाड़ी संख्या 08819/ 08820 बिलासपुर -सिकंदराबाद -बिलासपुर रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. दिनांक 11 जून 2022 (शनिवार) को गाड़ी संख्या 08819 बिलासपुर-सिकंदराबाद परीक्षा स्पेशल बिलासपुर से 08:15 बजे रवाना होकर 08:55 बजे भाटापारा , 09;55 बजे रायपुर , 10:55 बजे दुर्ग , 11:22 बजे राजनांदगाँव, 11:50 बजे डोगरगढ़ , 13:00 बजे गोंदिया , 16:45 बजे बल्हारशाह, 20:05 बजे काजीपेट, 22:35 बजे दिनांक 11 जून 2022 (शनिवार) को सिकंदराबाद पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 08820 सिकंदराबाद-बिलासपुर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस सिकंदराबाद स्टेशन से दिनांक 14 जून 2022 (मंगलवार) को 21:30 बजे रवाना होकर 23:15 बजे काजीपेट, 03:25 बजे बल्हारशाह, 06:40 बजे गोंदिया , 07:45 बजे डोगरगढ़, 08:10 बजे राजनांदगाँव, 09:25 बजे दुर्ग , 10:10 बजे रायपुर , 11:00 बजे भाटापारा, 12:00 बजे बिलासपुर दिनांक 15 जून 2022 बुधवार को पहुंचेगी . इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 04 स्लीपर और 14 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे, कुल 20 कोच रहेंगे.



(5) गाड़ी संख्या 01662/ 01661 भोपाल-दुर्ग-भोपाल रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है . भोपाल से दिनांक 15 जून 2022 (बुधवार) को गाड़ी संख्या 01662 भोपाल-दुर्ग परीक्षा स्पेशल भोपाल से 04:15 बजे रवाना होकर 04:28 बजे रानी कमलापति , 05;30 बजे होशंगाबाद , 06:00 बजे इटारसी , 07:03 बजे पिपरिया , 08:03 बजे नरसिंहपुरी, 09:15 बजे जबलपुर , 10:25 बजे कटनी साउथ, 12:39 बजे उमरिया , 13:48 बजे शहडोल, 14.42 बजे अनूपपुर , 15.27 बजे पेंड्रा रोड, 18.10 बजे उसलापुर, 19.58 बजे रायपुर, 19.58 बजे भिलाई पावर हाउस, दिनांक 15 जून 2022 (बुधवार) को 21.15 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 01661 दुर्ग-भोपाल परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से दिनांक 17 जून 2022 (शुक्रवार) को 22:00 बजे रवाना होकर 22:09 बजे भिलाई पावर हाउस, 22:36 बजे रायपुर , 00:40 बजे उसलापुर , 02:06 बजे पेंड्रा रोड, 02:44 बजे अनूपपुर , 03:19 बजे शहडोल , 04:15 बजे उमरिया , 07:50 बजे कटनी साउथ, 09:30 बजे जबलपुर, 10:48 बजे नरसिंहपुरी, 11:53 बजे पिपरिया, 13.10 बजे इटारसी, 13:40 बजे होशंगाबाद, 15:30 बजे रानी कमलापति, दिनांक 18 जून, 2022 शनिवार को 15:50 बजे भोपाल पहुंचेगी ।इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 10सामान्य और 06 स्लीपर श्रेणी के कोच होंगे, कुल 18 कोच रहेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त अस्थाई कोच की व्यवस्था भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.