बिलासपुर : गौरेला पुलिस ने मध्यप्रदेश के दो शराब तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. तस्करों की बाइक से 47 पाव अंग्रेजी शराब भी जब्त की गई है.
दरअसल, मध्यप्रदेश की सीमा से लगे गौरेला इलाके के होटलों और ढाबों में से लगातार मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब खपाने की शिकायतें गौरेला पुलिस को मिल रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के वेंकटनगर में रहने वाले दो युवक ऋषि राज सिंह और मजहर खान शराब खपाने की फिराक में घूम रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने सड़क पर घेराबंदी की और आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि, 'आरोपी गौरेला इलाके के किसी होटल में शराब खपाने निकले थे. इसकी सूचना पुलिस को पहले ही लग गई थी. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवक की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी में रखे थैले से 47 पाव अंग्रेजी की शराब बोतलें जब्त की हैं. दोनों के खिलाफ अबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है'.