गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला के केंवची स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला (Gaurela Kenvchi government school) के दर्जन भर छात्र छात्राओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर स्कूल प्रबंधक और स्कूल की शिक्षिका प्राचार्य और शिक्षिका के पति पर गंभीर आरोप लगाए (Serious allegations against principal and teacher) हैं. जिसमें शिक्षिका के द्वारा स्कूल में अभद्र भाषा से बात करने के साथ प्रताड़ित किये जाने की शिकायत की है. साथ ही शिक्षिका पति के द्वारा बच्चों से शराब मंगवाना और उन्हें भी शराब पिलाने के लिए विवश करने का आरोप लगाया है. वहीं शिकायत के बाद अधिकारी जांच के बाद नियमतः कार्यवाई करने की बात कह रहे हैं.
प्राचार्य के साथ शिक्षिका पर गंभीर आरोप : पूरा मामला गौरेला विकासखंड के केंवची शासकीय उच्चतर विद्यालय का है. जहां पर पढ़ाई करने वाली छात्र छात्राएं आज कलेक्टर कार्यालय पहुंची. हालांकि छात्र छात्राओं की मुलाकात कलेक्टर से नही हो पाई . फिर भी ये बच्चे वहां से सीधे जिला शिक्षा अधिकारी और एसडीएम कार्यालय गए. जहां इन्होंने स्कूल के प्राचार्य सतीश पाटिल और स्कूल की शिक्षिका पूजा कमल और शिक्षिका के पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
शिक्षिका का पति मंगवाता है शराब : छात्र छात्राओं का आरोप है कि शिक्षिका पूजा कमल उनके साथ बुरा व्यवहार करती है. सभी के सामने बददुआ देती है कि तुम मर जाओ. साथ ही बच्चों को बेरहमी से पीटने का आरोप बच्चों ने लगाया है. बच्चों ने बताया कि शिक्षिका पूजा कमल के साथ उनके पति ऋषभ गायकवाड़ भी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं.इस दौरान शिक्षिका का पति अन्य छात्रों को अपने साथ शराब पीने का दबाव डालते हैं. यहीं नही ऋषभ गायकवाड़ पर छात्राओं के साथ गलत व्यवहार करने का भी आरोप है.
प्राचार्य करते हैं सपोर्ट : छात्राओं का आरोप है कि जब उनके द्वारा मामले की जानकारी स्कूल के प्राचार्य सतीश पाटिल से की जाती है तो वे भी उन्हीं का स्पोर्ट करते हैं. बच्चो की माने तो अगर स्कूल के प्राचार्य और पूजा मैडम को नही हटाया गया तो वे स्कूल से टीसी निकलवा लेंगे और पढ़ाई छोड़ देंगे. जिसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई की बात कही है.