बिलासपुर: सकरी थाना इलाके में कोयले की चोरी कर कोयले में मिलावट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी कोयले में मिलावट करके अवैध कमाई करते थे. पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 70 टन कोयला मिला है. जिसकी कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है. sakri police arrests Coal theft accused
फिल कोल वासरी के प्रार्थी संतोष सिंह ने मामले की रिपोर्ट सकरी थाने में दर्ज कराई. रिपोर्ट के मुताबिक 23 सितंबर को ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेबी 1346, सीजी 15 एसी 3931 और सीजी 15 एसी 5448 के जरिए रायगढ़ के टेडा नवापारा से कोयला लोडकर घुटकू लाया जा रहा था. इसी दौरान तीन ड्राइवर ने बिलासपुर के तिवारीपारा सैदा में गाड़ी खड़ीकर डिपो के संचालकों से सांठगांठ की. गाड़ी में लाए कोयला को निकालकर उसमें जीरा गिट्टी की मिलावट की गई. रिपोर्ट पर सकरी पुलिस ने सैदा तिवारीपारा कोल डिपो में दबिश दी. आरोपियों को हिरासत में लेकर कोयला जब्त किया.
Janjgir Champa crime news: सक्ती में किराना दुकान में चोरी करने वाला सब्जी विक्रेता गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपीयों का नाम:
फैजन खान उम्र 27 सालसाकिन प्लाट नं. 602 भण्डारा रोड नियर मदिना मस्जिद
मनोज चौधरी उम्र 26 साल साकिन जरही तहसील डंडई थाना डंडई जिला गढ़वा झारखण्ड
छोटन चौधरी उम्र 27 साल निवास जरही तहशील डंडई थाना डंडई जिला गढ़वा झारखण्ड
राधेश्याम वर्मा उम्र 31 साल निवास सकर्रा थाना हिर्री जिला बिलासपुर
दीपक चौरसिया उम्र 23 साल निवास जबडापारा
सकरी पुलिस ने आरोपियों के पास से 70 टन कोयला जब्त किया है. जिसकी कीमत लगभग 600000 रुपये बताई जा रही है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर बेज दिया गया है.