बिलासपुरः बिलासपुर में उस समय लोग दहशत के साये में पहुंच गए जब उन्हें सूचना मिली कि मस्तूरी क्षेत्र के दर्रीघाट लिमतरा निवासी जिला कांग्रेस कमेटी सचिव टारकेश्वर पाटले के घर में घुसे नकाबपोश अपराधियों ने असलहा की नोक पर लाखों की लूट कर डाली. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बदमाश करीब 8 से 10 की संख्या में थे.
घटना के समय कांग्रेस नेता घर से बाहर थे. अपराधी करीब 11 बजे दिन में उनके घर में घुस गए. उन्होंने घर की महिलाओं को पहले बंधक बनाया. फिर धमकाते हुए लूटपाट शुरू कर दी. उन्होंने घर में रखा ढ़ाई लाख नगदी, डेढ़ लाख कीमती सोना के आभूषण लूट लिया और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद दल-बल के साथ मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे. बदमाश तबतक फरार हो चुके थे.
जांजगीर चांपा में राजा के दत्तक पुत्र पर अप्राकृतिक रेप का आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल
गुरुवार को लिमतरा में हुई डकैती की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. गांव में यह तीसरा दिन है जहां इससे पहले चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया. 2 दिन पहले इसी गांव में किसान के घर से 70 बोरियों से ज्यादा धान की चोरी हुई थी और उस के दूसरे दिन एक अन्य घर से बकरियों की भी चोरी हो गई. लोगों का कहना है कि पूर्व में चोरी की घटनाओं से अगर पुलिस सतर्क हो गई होती तो शायद डकैती की इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने की अपराधियों की हिम्मत नहीं होती.