बिलासपुर: चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' का असर कई प्रदेशों में देखने को मिल रहा है. बिलासपुर में भी तूफान के असर से बारिश हो रही है. देर रात से हो रही बारिश अब रुक-रुककर हो रही है. जिले में सड़कों पर लगातार बारिश का पानी बहते साफ देखा जा सकता है.
निसर्ग तूफान का असर पेंड्रा गौरेला मरवाही इलाके में भी देखने को मिला. तूफान की वजह से इलाके में देर रात से ही झमाझम बारिश हुई. रात से शुरू हुई बारिश सुबह तक जारी रही जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. साथ ही खेतों में पानी भी भर गया. हालांकि तूफान के बाद इन इलाकों में तेज हवाएं तो नहीं चली. आसमान में कल शाम से ही बादल छाया रहा जो रुक-रुक कर बरसता रहा पर देर रात से सुबह होने के बाद भी लगातार बारिश होती रही.
बारिश से किसान खुश
बारिश से किसानों खुश नजर आए. ज्यादातर 15 जून के आसपास मानसून की भारत में आमद होती है और उसके बाद आषाढ़ का महीना शुरू होते ही किसान खेती के काम में लग जाते हैं इसलिए इस बारिश को भी किसान शुरूआती आषाढ़ की बारिश के रूप में देख रहे हैं. किसान बारिश होने से अब खेतों की ओर निकल पड़े हैं. इस बारिश से खेती की शुरूआत करने वाले किसानों को उम्मीद है कि अगर मानसून अच्छा रहा तो उनकी फसल अच्छी हो सकती है.
पढ़ें- बिलासपुर: सेल्समैन से लूट के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि इस समुद्री चक्रवाती तूफान निसर्ग की वजह से भारत के कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है. मुंबई में भी इसका असर ज्यादा देखने को मिला. वहीं तूफान को लेकर राज्य सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है.