बिलासपुर : 28 मार्च को जामगांव स्टेशन (Jamgaon train accident) में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण इस रूट में चलने वाली गाड़ियों को लिए रेलवे ने रद्द कर दिया है. एसईसीआर रेल जोन में कुल 7 गाड़ियां हादसे के बाद रद्द की गई हैं. इन गाड़ियों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बता दें कि रायगढ़ के जामगांव में सोमवार शाम को सवा चार बजे खड़ी मालगाड़ी को पीछे से दूसरी माल गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी थी. इस टक्कर की वजह से दोनों माल गाड़ियों के 18 वैगन बेपटरी हो गए थे. वहीं कुछ माल लोड वैगन क्षतिग्रस्त भी हुए थे.
ट्रैक दुरुस्त करने का काम शुरू : एक्सीडेंट के बाद सोमवार को रायगढ़-बिलासपुर रुट की कुछ गाड़ियों के रूट को बदला गया. वहीं कई गाड़ियां रद्द भी की गई हैं. ट्रैक को सही करने का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है. इसलिए इस रूट से गुजरने वाली सात ट्रेनों को रद्द (seven passenger trains canceled) किया गया है. वहीं कुछ गाड़ियों को उनके गंतव्य स्थान से पहले ही समाप्त कर दिया गया है. इस हादसे के कारण आने वाले दिनों में कुछ और गाड़ियों के प्रभावित होने की संभावना है. जिन गाड़ियों को रेलवे ने रद्द किया है उनकी जानकारी नीचे दी जा रही है.
बिलासपुर जोन की सात यात्री ट्रेनें हुईं रद्द
- 29 मार्च, 2022 को गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द.
- 30 मार्च, 2022 को गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द.
- 30 मार्च, 2022 को गाड़ी संख्या 08737/ 08738 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द.
- 30 मार्च, 2022 को गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल स्पेशल रद्द.
- 31 मार्च, 2022 को गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल स्पेशल रद्द.
- 30 मार्च, 2022 को गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द.
- 31 मार्च, 2022 को गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द.
ये भी पढ़ें- जामगांव में मालगाड़ियों की टक्कर : 18 बोगियां बेपटरी एक ट्रेन का इंजन भी पलटा, कई ट्रेनें रद्द तो कई के मार्ग बदले
रास्ते में समाप्त होने वाली गाड़ियां
- 29 मार्च, 2022 को गोंदिया से चलने वाली 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी बिल्हा स्टेशन में समाप्त.
- 30 मार्च, 2022 को रायगढ़ से चलने वाली 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी बिल्हा स्टेशन से ही रवाना.
- 30 मार्च, 2022 को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर से ही रवाना.