गौरेला पेंड्रा मरवाहीः गौरेला पेंड्रा मरवाही में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में 4 सरपंच और 17 पंच पद के प्रत्याशियों भविष्य का फैसला होना है. 20 जनवरी को मतदान के बाद मतगणना और किन्ही कारण से छूटे हुए मतगणना दूसरे दिन जनपद मुख्यालयों में होगा. इसकी सारी तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गई है.
जिले में 4 सरपंच तथा 17 पंचों के पद के लिए मतदान होना है. इनमें गौरेला में 2 सरपंच तथा 2 पंच, पेण्ड्रा में 1 सरपंच तथा 1 पंच और मरवाही में 1 सरपंच तथा 14 पंचों के पद शामिल हैं. जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 25 मतदान केन्द्रों पर उप निर्वाचन होगा. इनमें 7 मतदान केन्द्र गौरेला में, 2 मतदान केन्द्र पेण्ड्रा में तथा 16 मतदान केंद्र मरवाही में बनाये गए हैं.
21 को होगी मतगणना
मतदान कल 20 जनवरी को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा. उसके तुरंत बाद मतगणना होगी. 21 जनवरी को मतदान केन्द्रों पर मतगणना नहीं होने की स्थिति में निर्धारित केन्द्रों पर होगी. 22 जनवरी को सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा होगी. त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं पारदर्शी उप निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कानून व्यवस्था एवं सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
विकासखण्ड मरवाही के ग्राम पंचायत पथर्री, भर्रीडांड़, नरौर, लटकोनीखुर्द, चंगेरी, धनौरा, मनौरा, गुल्लीडांड़, अमेराटिकरा, करसिंवा, बगरार, मड़ई, परासी, करगीकला एवं सिवनी पंचायतों में उप चुनाव होगा.