ETV Bharat / city

बिलासपुर में 14 से 21 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन - Corona in Bilaspur

बिलासपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा की है. कलेक्टर इस संबंध में अधिकारियों से बैठक के बाद 14 से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाए जाने का फैसला लिया है.

possibility of lockdown in bilaspur
कोविड जांच
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 12:02 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 2:00 PM IST

बिलासपुर : जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है. कलेक्टर सारांश मित्तर ने अधिकारियों से बैठक कर लॉकडाउन का फैसला लिया है.

14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक 7 दिनों के लिए बिलासपुर में कम्प्लीट लॉकडाउन लगाया गया है. बिलासपुर एसपी ने ETV भारत से बातचीत करते हुए जनता से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन करे प्रशासन के दबाव बनाने का इंतजार न करें.

छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में टोटल लॉकडाउन

बिलासपुर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. बीते 15 दिनों में 73 लोगों की मौत हो चुकी है. एक पखवाड़े में 5 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.

दिनांकनए कोरोना पॉजिटिव
1 अप्रैल309
2 अप्रैल224
3 अप्रैल337
4 अप्रैल283
5 अप्रैल492
6 अप्रैल545
7 अप्रैल594
8 अप्रैल638
9 अप्रैल687
10 अप्रैल897

बिलासपुर : जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है. कलेक्टर सारांश मित्तर ने अधिकारियों से बैठक कर लॉकडाउन का फैसला लिया है.

14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक 7 दिनों के लिए बिलासपुर में कम्प्लीट लॉकडाउन लगाया गया है. बिलासपुर एसपी ने ETV भारत से बातचीत करते हुए जनता से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन करे प्रशासन के दबाव बनाने का इंतजार न करें.

छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में टोटल लॉकडाउन

बिलासपुर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. बीते 15 दिनों में 73 लोगों की मौत हो चुकी है. एक पखवाड़े में 5 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.

दिनांकनए कोरोना पॉजिटिव
1 अप्रैल309
2 अप्रैल224
3 अप्रैल337
4 अप्रैल283
5 अप्रैल492
6 अप्रैल545
7 अप्रैल594
8 अप्रैल638
9 अप्रैल687
10 अप्रैल897
Last Updated : Apr 11, 2021, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.