बिलासपुर: पिछले कुछ महीनों में जिले में बढ़ते अपराध और नशे के कारोबार को रोक पाने में असफल थाना स्टाफ और स्पेशल सेल की पुलिस अब आम नागरिकों से सहयोग (Police third eye in Bilaspur) मांग रही है. पुलिस ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस नंबर के माध्यम से आम नागरिक शहर में हो रहे अवैध नशे के कारोबार सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों की जानकारी दे सकते हैं. पुलिस ने आम लोगों को आश्वस्त भी किया है कि उनकी दी हुई जानकारी गुप्त रखी जाएगी. पुलिस के इस प्रयास ने आम लोगों को मुखबीर बना दिया है. लोग अब क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार की जानकारी देने लगे हैं. Bilaspur Crime News
ऑपरेशन तीसरी आंख: इस योजना को पुलिस की तीसरी आंख के नाम से शुरू किया है. एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि ''आम जनता के लिए शुरू की गई तीसरी आंख के माध्यम से पिछले 10 दिनों में कई शिकायतें मिल चुकी हैं. इन शिकायतों के आधार पर जांच कराई गई है. लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा मामलों में कार्रवाई की गई है. नशे के सामान के साथ आरोपी भी पकड़े गए हैं. शहर के विभिन्न थाना जैसे पचपेड़ी, मस्तूरी, तखतपुर, बिल्हा, सिविल लाइन थाना और कोतवाली थाना से जुड़ी शिकायतों के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ भी की जा चुकी है.''
यह भी पढ़ें: bilaspur crime news: छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस सान्या कंबोज से मारपीट, बिलासपुर पुलिस ने दर्ज किया केस
इस व्हटासएप नंबर पर दें जानकारी: बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि ''जिले में अपराध और अपराधियों की जानकारी के साथ ही घटनास्थल पर पुलिस से पहले आम नागरिक की उपस्थिति रहती है. इस नंबर के माध्यम से नागरिक पुलिस को जानकारी दे सकता है, जिससे जिले में सक्रिय अपराधियों को पकड़ा जा सके. मैं खुद ही इस वाट्सएप नंबर 9479200382 की मॉनिटरिंग कर रही हूं.'' शिकायत के आधार पर जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
दूसरे जिलों की शिकायत भी आ रहीं: बिलासपुर पुलिस की पहल का असर दूसरे जिलों पर भी पड़ने लगा है. बिलासपुर के पड़ोसी जिले के अपराध और अपराधियों के साथ ही नशे के कारोबार करने वालों की शिकायत भी मिलने लगी है. एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि ''पड़ोसी जिले के अपराधियों की जानकारी भी व्हाट्सएप नंबर पर दी जा रही है. इस जानकारी को संबंधित जिले के एसपी को भेज रहे हैं. हमारी जानकारी के आधार पर पड़ोसी जिले के अपराधियों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.