बिलासपुरः प्रदेश के साथ-साथ बिलासपुर में धान खरीदी की शुरूआत (Paddy procurement started in Bilaspur) की गई. अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने बोदरी नगर पंचायत के धान खरीद केंद्र से शुरूआत की. यहां विधिवत किसानों को बुलाकर उनका सम्मान किया गया. धान खरीदी की गई.
बिलासपुर में अपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बिल्हा क्षेत्र के बोदरी धान खरीदी केंद्र में किसानों का स्वागत करते हुए धान खरीदी की शुरुआत की.उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार किसान हितैषी (bhupesh sarkar farmer friendly) है. सरकार की नीतियों को भी किसानों के सामने रखा. अपेक्स बैंक के चेयरमैन और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने बारदाना सहित उसना चावल के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
बालोद में धान खरीदी की शुरूआत, कलेक्टर ने किया शुभारंभ, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
910 किसानों को टोकन
जिले में पहले दिन 910 किसानों को टोकन जारी कर धान की खरीदी की गई. धान खरीदी की शुरूआत के साथ कांग्रेस की निगरानी समितियां एक्टिव हो गई हैं. जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों पर निगरानी समिति का गठन (Formation of monitoring committee at procurement centers) किया गया है. कांग्रेस पदाधिकारी धान खरीदी में किसानों को होने वाली समस्याओं पर नजर रख कर उनका निराकरण कर रहे हैं. कांग्रेस नेता खुद खरीदी केंद्रों का निरीक्षण (inspection of shopping centers) कर धान खरीदी की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. जिले में इस बार 130 धान उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. जिले के 1 लाख 17 हजार 209 पंजीकृत किसान समर्थन मूल्य पर धान बेचेंगे.
जिला प्रशासन की तैयारी
जिले में धान खरीदी को लेकर एक माह से जिला प्रशासन तैयारी कर रहा था. किसानों को बारदाने की कमी की वजह से असुविधा नहीं होने देने का दावा है. अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने बारदाने की कमी का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार चाहती तो प्रदेश में धान के लिए बारदाने की कमी नहीं होगी. बारदाने की कमी हुई तो प्लास्टिक बोरी का उपयोग कर धान की खरीदी की जाएगी लेकिन किसानों को सुविधा में कमी नहीं होने देंगे.