गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा पुलिस ने छापामार कार्रवाई के बाद IPL में सट्टा खिलाने वाले एक शख्स को (Online betting person arrested in Pendra ) दबोचा है. पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल,लैपटॉप,स्मार्ट घड़ी, मोटर साइकिल और नकदी जब्त की है. जब्त किए गए सामान की कुल कीमत करीब 1 लाख 59 हजार रुपए है. पुलिस को पिछले कई दिनों से ऑनलाइन सट्टा खिलाने की जानकारी मिल रही थी. लेकिन संदेही आसानी से बच निकलते थे. इस बार मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम एक्टिव हुई.पुलिस ने घेराबंदी करके मोबाइल लोकेशन ट्रैस किया. इसके बाद टीम बनाकर जिस जगह पर ऑनलाइन सट्टा का संचालन हो रहा था वहां पर दबिश दी. इस कार्रवाई में पेंड्रा निवासी रितेश सुल्तानिया (Ritesh Sultania resident of Pendra) को मौके से उठाया गया.
ये भी पढ़े- कैशबैक का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
लैपटॉप से कर रहा था संचालन : आरोपी रितेश SKY EXCHANGE WEBSITE से सट्टा खिला रहा था. जिस समय टीम ने रितेश को पकड़ा वो राजस्थान और बैंगलोर के बीच हो रहे मैच पर दाव लगा रहा था. आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्यवाही में पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि जिले में दूसरे जगहों पर भी इसी तरह ऑनलाइन सट्टा खिलाने का कारोबार चल रहा है. रितेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ऐसे लोगों की धरपकड़ में तेजी लाने की बात कह रही है. फिलहाल रितेश से ऑनलाइन सट्टे से जुड़े कारोबार के बारे में जानकारी ली जा रही है.