बिलासपुर: शहर में स्वाइन फ्लू का कहर थम नहीं रहा है. एक और मौत के साथ अब जिले में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 7 हो चुकी है. ताजा मामला जिले के मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम भदौरा का है, जहां के निवासी रामरतन श्रीवास नामके एक बुजु्र्ग की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि रामरतन श्रीवास 10 दिन पहले स्वाइन फ्लू के आशंका के साथ अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए थे.
जांच के दौरान उसके स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई. अपोलो में इलाज के दौरान ही उसे दो दिन पहले ही सिम्स रिफर किया गया, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा कि मृतक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण इलाज का खर्च नहीं उठाने की वज़ह से उसे अपोलो से सिम्स रिफर किया गया था.
विशेषज्ञ डॉक्टर अभी भी लोगों से स्वाइन फ्लू से डरने की नहीं बल्कि समुचित इलाज करवाने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें, तो स्वाइन फ्लू से बचने के लिए जरूरी है कि लोग इन दिनों भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे. ऐसे लोग जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे हो, उनके संपर्क में न आएं और जरूरत पड़ने पर तत्काल डॉक्टर की संपर्क में आए.
मृतकों की सूची
- अनिल मोदी
- हेमू गढेवाल
- मिस सुमन राव
- एस यादव
- अनिल श्रीवास
- उदय कुमार साहू
- रामरतन श्रीवास