गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही के कटरा गांव में बुजुर्ग ने खुदकुशी की है. 65 साल के बुजुर्ग कोदू राम केवट ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर लिया. मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि पड़ोस में रहने वाले एक परिवार को कोदूराम ने जंगली मशरूम की सब्जी बनाकर दिया था. कोदूराम का पड़ोसी परिवार बीमार पड़ गया तो उसने फूड प्वाइजनिंग के लिए कोदू राम को कसूरवार ठहराया. marwahi crime news
मृतक को कर रहे थे परेशान: राधा केवट मृतक की पुत्री ने बताया कि "पड़ोसी सब्जी खाने के बाद बीमार पड़ने की बात कह कर धमकी दे रहे थे. पिता को सभी परेशान कर रहे थे. सुसाइड नोट में जिनके नाम लिखे हैं, वो सब परेशान कर रहे थे.''
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में व्यवसायी का सुसाइड नोट मिला, नए सिरे से जांच में जुटी पुलिस
पड़ोसियों की धमकी से डरकर किया सुसाइड: मृतक के दामाद हेतराम केवट ने बताया,'' पड़ोसी धमकी दे रहे थे. सब्जी दिया था. पड़ोसी बीमार पड़ गया था. धमकी दे रहे थे कि ठीक नहीं होंगे, तो तेरे को मार डालेंगे. डर की वजह से ससुर ने सुसाइड कर लिया. बहुत तंग करते थे. जमीन विवाद था. सब्जी को लेकर भी बहुत परेशान किया.''
तथ्यों के आधार पर होगी कार्रवाई: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने बताया ''20 सितंबर को 65 वर्षीय कोदूराम केवट निवासी करिहा टोला मरवाही ने सुसाइड कर लिया. इसकी सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने मर्ग कायम किया है. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उन्होंने कुछ लोगों का नाम लिखा है. प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि उनके पड़ोस में एक परिवार रहता है. दोनों परिवार का एक दूसरे के घर में आना जाना है. उस परिवार में फूड प्वाइजनिंग से एक मौत हो गई थी. परिवार मृतक पर आरोप लगा रहा था कि उन्होंने कुछ खाने के लिए भेजा था, जिससे फूड प्वाइजनिंग हुई है. इसी आरोप प्रत्यारोप के बाद दोनों का विवाद हुआ. इसी बीच सुसाइड की खबर आई, जिस पर पुलिस जांच कर रही है. सुसाइड नोट की भी जांच कराएगी जाएगी. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.''