बिलासपुर: सोमवार की रात पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार ( Minor arrested for vandalizing petrol pump Bilaspur ) कर लिया है. पुलिस ने आरोपी नाबालिग पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
सोमवार की रात करीब 9.35 बजे एक नाबालिग प्लास्टिक की बोतल लेकर पेट्रोल पंप पहुंचा और पेट्रोल पंप वर्कर से पेट्रोल मांगने लगा. जिस पर कर्मचारी ने बोटल में पेट्रोल देने से मना कर दिया. इस पर नाबालिग भड़क गया और पंप कर्मी विकास को अपशब्द और अभद्र टिप्पणी करने लगा. इसके साथ ही धमकाने भी लगा. इस पर वहां मौजूद दूसरे पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उसे मना किया. लेकिन नाबालिग सभी पर अभद्र टिप्पणी करने लगा. जान से मारने की धमकी देते हुए नाबालिग ने लोहे का रॉड लेकर पेट्रोल पंप में लगे कांच के दरवाजे और खिड़कियां तोड़ना शुरू कर दिया. पेट्रोल पंप ऑफिस में घुसकर बैठे कर्मचारी को भी डंडे से पीटने लगा. नाबालिग पंप में आग लगाने की धमकी भी देता रहा. इस दौरान जेब से लाइटर निकालकर बार-बार जलाने भी लगा. नाबालिग की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
सीसीटीवी के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में उपयोग लोहे के रॉड और लाइटर को जब्त कर लिया है.
बिलासपुर क्रिकेटर के घर में घुसकर मारपीट करने वालों पर केस दर्ज