बिलासपुर: जिले के सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया में जय अंबे फूड प्रोडक्शन की फैक्ट्री में देर रात एक युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर सिक्के चुरा लिए जो लगभग 20 हजार रुपए थे.जब इसकी सूचना फैक्ट्री मालिक को मिली तो उसने सिरगिट्टी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक समेत नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि चोरी करने वाला युवक नशे का आदी था. इस लॉकडाउन में पैसे नहीं होने के कारण उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया. सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया में जय अंबे फूड प्रोडक्शन की फैक्ट्री में 7 जून की रात ड्राइवर बलराम फैक्ट्री के रूम में सो रहा था, उसी दौरान रात में अज्ञात चोर ने फैक्ट्री के कार्यालय में घुसकर आलमारी से नकद रकम चोरी कर लिए. अलमारी तोड़ने के आवाज पर ड्राइवर की नींद खुल गई और वो चिल्लाने लगा. जिसके बाद ऑफिस से दो युवक बाहर निकल कर भागे ड्राइवर ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन दोनों बाउंड्री वॉल कूद कर भाग निकले.
पढ़ें- बिलासपुर: नाबालिग को ब्लैकमेल कर अनाचार करने वाला थर्ड जेंडर गिरफ्तार
फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर पुलिस ने चोरों को धर दबोचा
चोरी की सूचना ड्राइवर ने फैक्ट्री के मालिक पंजवानी को दी, जिसके बाद मालिक फैक्ट्री में आए और देखा तो अलमारी से 20 हजार कीमत के सिक्के चोरी हो गए थे. इसके बाद फैक्ट्री मालिक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने चोरों की तलाश की. इस दौरान अशोक नगर के रहने वाले निवासी सतीश और उसके नाबालिक साथी को घूमता देखा गया, पुलिस ने शक के आधार पर उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया. सिरगिट्टी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.