बिलासपुर: प्रदेश से हर दिन प्रवासी मजदूर गुजर रहे हैं. राज्य के हर जिलों में रोज ही मजदूरों के जत्थे को गुजरते देखा जा सकता है. बिहार, झारखंड, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के मजदूर छत्तीसगढ़ से होते हुए अपने राज्यों को लौट रहे हैं. ऐसा ही एक जत्था सिकंदराबाद से पैदल चलते हुए बिलासपुर पहुंचा है. ये सभी मजदूर झारखंड के हैं. जिला प्रशासन को जब मजदूरों की सूचना मिली तो इनके खाने का इंतजाम कराया गया.
मध्य प्रदेश : मजदूरों को ले जा रहा ट्रक पलटा, पांच की मौत
बिलासपुर पहुंचे इन मजदूरों ने कहा कि वे सिकंदराबाद के एक कंपनी में काम कर रहे थे. लॉकडाउन के बाद उनके पास काम नहीं रहा. कुछ दिनों तक की व्यवस्था हो गई, उसके बाद सभी ने घर जाने का सोचा. लॉकडाउन की वजह से ट्रेन बंद होने से वे पैदल ही निकल गए. 5 दिनों तक पैदल चलने के बाद वे बिलासपुर पहुंचे हैं. सभी मजदूर झारखंड के अलग-अलग इलाकों से हैं. मजदूरों ने बताया कि वे अब कभी भी घर से बाहर नहीं जाना चाहते, जिसके पास जितनी भी खेती है उन्हीं के सहारे गुजर बसर करना चाहते हैं.
जिला प्रशासन कर रहा घर वापसी का इंतजाम
शहर में पहुंचे इन मजदूरों के खाने की व्यवस्था प्रशासन ने की है. मौके पर पहुंचे तहसीलदार पीआर भारद्वाज ने बताया कि इन मजदूरों को इनके घर भेजने की तैयारी की जाएगी. इन्हें अभी सामुदायिक भवन और जो प्रशासनिक भवन में ठहराया जाएगा. राज्य शासन और अलग-अलग राज्यों से जो बसें आ रही हैं, उसके जरिए उन्हें भेजने की तैयारी की जाएगी. इंतजाम होने के बाद मजदूरों को घर भेज दिया जाएगा.