बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा के लिम्हा, करनकापा और ढनढन कंटेन्मेंट जोन से मुक्त हो गए हैं. तखतपुर के कंटेन्मेंट जोन अब सामान्य क्षेत्र होंगे, लेकिन दिए गए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा. इसी के साथ जिले के अन्य तहसीलों में बनाए गए कंटेन्मेंट जोन, जहां पिछले 14 दिनों में कोई भी नए कोरोना मरीज सामने नहीं आए हैं, सभी को सामान्य क्षेत्र घोषित कर दिया गया है.
जिले के मरीज की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाए जाने के कारण बिलासपुर अंतर्गत तहसील तखतपुर के ग्राम लिम्हा,करनकापा और ढनढन को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया था. इन क्षेत्रों में पिछले 14 दिनों में कोई भी नए पाॅजिटिव केस नहीं आए हैं. लिहाजा कंटेन्मेंट जोन की अधिसूचना को समाप्त करते हुए चिन्हित क्षेत्र को निर्देशों के साथ मुक्त किया गया है.
दुकानें और प्रतिष्ठान नियम के तहत होंगे संचालित
कंटेन्मेंट क्षेत्र में जिन व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है उनकी क्वॉरेंटाइन अवधि ऐसी ही बनी रहेगी. चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान शासन के नियम के तहत संचालित होंगे. चिन्हित क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण होने पर तत्काल कंट्रोल रूम के नंबर 07752-251000 पर सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- बिलासपुर में कोरोना से बच्ची की संदिग्ध मौत की जांच हो: शैलेश पांडेय
इधर छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1197 पहुंच चुका है. वहीं अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अगर पूरे देश में कोरो्ना संक्रमितों के आंकड़ों की बात की जाए तो 1,33,632 एक्टिव केस हैं जबकि 48.88 फीसदी की दर से कुल 1,35,206 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें 24 घंटे के दौरान विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके 5,991 मरीज भी शामिल हैं. इसके विपरीत कोरोना मरीजों की मृत्यु दर 2.80 प्रतिशत है.