गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) का पहला राजनीतिक कार्यक्रम शनिवार को मरवाही में हुआ. कार्यक्रम में मरवाही उपचुनाव को लेकर रेणु जोगी, विधायक धरमजीत सिंह मरवाही की जनता के बीच पहुंचे. इस दौरान रेणु जोगी ने कहा कि अजीत जोगी को मरवाही की जनता का आशीर्वाद हमेशा से मिलता रहा है. इस बार भी मरवाही की जनता जोगी परिवार का सहारा बनेगी.
पढ़ें-पार्टी के लिए सभी चुनाव अहम, मंत्री को मैदान में उतारना गलत नहीं: अनिला भेड़िया
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद से ही रिक्त हुई मरवाही विधानसभा सीट को लेकर सियासत शुरू हो गई है. जहां एक ओर कांग्रेस नेता और मंत्री लगातार मरवाही का दौरा कर रहे हैं. वहीं जोगी के निधन के बाद पहली बार मरवाही पहुंची रेणु जोगी के जज्बात आंसुओं के जरिए छलक आए. जेसीसी(जे) ने पेंड्रा हायर सेकेंडरी स्कूल के असेंबली में कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान रेणु जोगी ने कहा कि '2019 में सोनिया गांधी ने जोगी को मरवाही छोड़कर महासमुंद से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा था, जिसपर जोगी ने ये कहकर मना कर दिया कि वे एक बार मरवाही को छोड़ चुके हैं अब फिर वे मरवाही की जनता को नहीं छोड़ सकते. जोगी का मरवाही की जनता से अलग ही रिश्ता था. उनके जाने के बाद पूरा भरोसा है कि मरवाही की जनता जोगी परिवार का साथ नहीं छोड़ेगी.'
किसी के पार्टी छोड़ने से फर्क नहीं पड़ेगा
विधायक धरमजीत सिंह ने कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों के लगातार दौरे के बाद जेसीसी(जे) के समर्थकों के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि किसी के पार्टी छोड़कर जाने से जेसीसी(जे) को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जोगी और जोगी परिवार का रिश्ता मरवाही से परिवार के सदस्य की तरह है, मरवाही की जनता का आशीर्वाद जोगी परिवार पर हमेशा बना रहेगा. उन्होंने कांग्रेस के मरवाही दौरे पर कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में उनके प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी, इसलिए इस समय उनकी चिंता और दौड़ जायज है. पार्टी को उनके दौरे से कोई आपत्ति नहीं है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमित जोगी हुए शामिल
अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम का हिस्सा बने. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जनता को संबोधित किया. बता दें कि अमित जोगी इस समय होम क्वॉरेंटाइन हैं.