ETV Bharat / city

बिलासपुर में बढ़ी लूट की घटनाएं, ज्वेलर से लाखों के गहनों की लूट

Jewelery worth lakhs looted from jeweler in Bilaspur : बिलासपुर में ज्वेलर्स से लाखों के गहनों की लूट हुई है. पुलिस नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश कर रही है.

Incidents of robbery increased in Bilaspur
बिलासपुर में ज्वेलर से लाखों के गहनों की लूट
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 8:01 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों लूट की घटनाएं काफी बढ़ गई है. अपराधियों को पुलिस का भी खौफ नहीं रह गया है. ताजा मामले में शनिवार को बिलासपुर में ज्वेलर्स से लाखों रुपये के जेवर की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. लुटेरों ने रेकी कर इस पूरी घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश भी की. लेकिन कहीं कुछ पता ना चल सका. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लुटेरे पुलिस से एक कदम आगे सोचकर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

गोंड़पारा साईं मन्दिर के पास रहने वाले गोकुल सोनी का चिंगराजपारा अमरैया चौक सरकण्डा में ज्वेलरी की दुकान है. हर रोज की तरह शनिवार शाम को उनके बेटे विक्की सोनी और विनोद सोनी दुकान बंद कर लगभग 5 से 6 लाख के जेवर बैग में रखकर घर जा रहे थे. दोनों अलग-अलग स्कूटी में थे. विक्की जेवर से भरा बैग स्कूटी में सामने रखकर आगे जा रहा था. विनोद पीछे-पीछे आ रहा था. चिंगराजपारा से रपटा पुल पार कर करने के बाद ही उनके पीछे बाइक सवार दो युवक लग गए थे. रपटा पुल पार करने के बाद विक्की तेज रफ्तार कार को देखकर सड़क किनारे स्कूटी रोक कर खड़ा हो गया. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और गहनों से भरा बैग विक्की से लूट कर हटरी चौक की तरफ फरार हो गए.

Balod mobile thief arrested: मोबाइल के शौकीन थे चोर, खोद डाली दुकान तक सुरंग

लूट के बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. कोतवाली के साथ ही दूसरे थानों की भी टीम मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी लेने के बाद नाकेबंदी की गई. लेकिन आरोपियों का कहीं पता नहीं चल पाया है.

बीते दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई लूट की घटनाएं (Incidents of robbery increased in chhattisgarh)

28 जनवरी- बलरामपुर में डकैती और लूट की घटना में पूर्व नक्सली गिरफ्तार

26 जनवरी- बलरामपुर में मुर्गा व्यापारी से मारपीट और लूट का आरोपी गिरफ्तार

24 जनवरी- मुंगेली में शराब दुकान में लूट के 8 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

24 जनवरी- बिलासपुर में फिल्मी स्टाइल में ट्रक लूट की घटना, नीली बत्ती की गाड़ी में आए थे लुटेरे, 8 लाख का गुटखा लेकर हुए फरार

23 जनवरी- रायपुर में बुजुर्ग किसान से हजारों रुपए लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

13 जनवरी- बिलासपुर कांग्रेस नेता के घर में कट्टे की नोक पर डकैती

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों लूट की घटनाएं काफी बढ़ गई है. अपराधियों को पुलिस का भी खौफ नहीं रह गया है. ताजा मामले में शनिवार को बिलासपुर में ज्वेलर्स से लाखों रुपये के जेवर की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. लुटेरों ने रेकी कर इस पूरी घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश भी की. लेकिन कहीं कुछ पता ना चल सका. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लुटेरे पुलिस से एक कदम आगे सोचकर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

गोंड़पारा साईं मन्दिर के पास रहने वाले गोकुल सोनी का चिंगराजपारा अमरैया चौक सरकण्डा में ज्वेलरी की दुकान है. हर रोज की तरह शनिवार शाम को उनके बेटे विक्की सोनी और विनोद सोनी दुकान बंद कर लगभग 5 से 6 लाख के जेवर बैग में रखकर घर जा रहे थे. दोनों अलग-अलग स्कूटी में थे. विक्की जेवर से भरा बैग स्कूटी में सामने रखकर आगे जा रहा था. विनोद पीछे-पीछे आ रहा था. चिंगराजपारा से रपटा पुल पार कर करने के बाद ही उनके पीछे बाइक सवार दो युवक लग गए थे. रपटा पुल पार करने के बाद विक्की तेज रफ्तार कार को देखकर सड़क किनारे स्कूटी रोक कर खड़ा हो गया. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और गहनों से भरा बैग विक्की से लूट कर हटरी चौक की तरफ फरार हो गए.

Balod mobile thief arrested: मोबाइल के शौकीन थे चोर, खोद डाली दुकान तक सुरंग

लूट के बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. कोतवाली के साथ ही दूसरे थानों की भी टीम मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी लेने के बाद नाकेबंदी की गई. लेकिन आरोपियों का कहीं पता नहीं चल पाया है.

बीते दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई लूट की घटनाएं (Incidents of robbery increased in chhattisgarh)

28 जनवरी- बलरामपुर में डकैती और लूट की घटना में पूर्व नक्सली गिरफ्तार

26 जनवरी- बलरामपुर में मुर्गा व्यापारी से मारपीट और लूट का आरोपी गिरफ्तार

24 जनवरी- मुंगेली में शराब दुकान में लूट के 8 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

24 जनवरी- बिलासपुर में फिल्मी स्टाइल में ट्रक लूट की घटना, नीली बत्ती की गाड़ी में आए थे लुटेरे, 8 लाख का गुटखा लेकर हुए फरार

23 जनवरी- रायपुर में बुजुर्ग किसान से हजारों रुपए लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

13 जनवरी- बिलासपुर कांग्रेस नेता के घर में कट्टे की नोक पर डकैती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.