ETV Bharat / city

बिलासपुर में संजीवनी कोष से बची बच्ची की जान , परिवार ने सीएम भूपेश का जताया आभार - sanjeevani relief fund chhattisgarh

बिलासपुर में संजीवनी राहत कोष की मदद से एक बच्ची की जान (Girls life saved from Sanjivani fund in Bilaspur) बची है. बच्ची को किडनी की जटिल बीमारी थी. इस केस में प्रत्यारोपण के बाद ही बच्ची की जान बचाई जा सकती थी.

Girls life saved from Sanjivani fund in Bilaspur
बिलासपुर में संजीवनी कोष से बची बच्ची की जान
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 1:29 PM IST

बिलासपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर संजीवनी सहायता कोष योजना (sanjeevani relief fund chhattisgarh) से जिले की बेटी अनुष्का को नया जीवन मिला है. ठीक होने के बाद अनुष्का अपने माता-पिता के साथ संभागायुक्त कार्यालय पहुंची . इस दौरान आयुक्त डॉ. संजय अलंग से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया. बिलासपुर के सिरगिट्टी की रहने वाली अनुष्का कक्षा आठवीें में पढ़ती है. अनुष्का को किडनी से जुड़ी जटिल बीमारी थी, डॉक्टर ने किडनी ट्रान्सप्लांट करने की सलाह दी. पिता एक निजी कंपनी में छोटी सी नौकरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में बिटिया के इलाज का खर्च उठा पाना मुश्किल हो रहा था. पिता ने बिटिया के इलाज के लिए प्रशासन से मदद मांगी.

प्रशासन ने की मदद : तत्कालीन कलेक्टर डॉ. संजय अलंग (Collector Dr. Sanjay Alang) ने पिता अजय को संबल देते हुए तत्काल मदद का अश्वासन दिया. डॉ अलंग की पहल पर मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन के मार्गदर्शन में बेटी अनुष्का को किडनी ट्रान्सप्लांट के लिए संजीवनी सहायता कोष से 3 लाख की सहायता राशि मिली. 24 अगस्त 2021 को अनुष्का का तमिलनाडु के सी.एम.सी. वैल्लूर में किडनी का सफल प्रत्यारोपण (Successful kidney transplant in CMC Vellore) हुआ, जिसके बाद अब वह पूरी तरह स्वस्थ है.

ये भी पढ़े- तो क्या छत्तीसगढ़ के पहले कैंसर इंस्टिट्यूट का अस्तित्व बनने से पहले होगा खत्म!

सीएम भूपेश को कहा धन्यवाद : बच्ची के पिता ने कहा कि विषम परिस्थिति में प्रशासन से सहयोग मिलने से न केवल हौंसला बढ़ा है बल्कि भविष्य के लिए उम्मीद भी जागी है. डॉक्टर अलंग ने बेटी अनुष्का को आशीर्वाद देते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने और खूब आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. इस दौरान बच्ची के माता पिता ने प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल को भी धन्यवाद (Family expressed gratitude to CM Bhupesh in Bilaspur) दिया. इस केस में सीएम ने बिना देरी किए बच्ची के इलाज के लिए राशि प्रदान की थी.

बिलासपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर संजीवनी सहायता कोष योजना (sanjeevani relief fund chhattisgarh) से जिले की बेटी अनुष्का को नया जीवन मिला है. ठीक होने के बाद अनुष्का अपने माता-पिता के साथ संभागायुक्त कार्यालय पहुंची . इस दौरान आयुक्त डॉ. संजय अलंग से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया. बिलासपुर के सिरगिट्टी की रहने वाली अनुष्का कक्षा आठवीें में पढ़ती है. अनुष्का को किडनी से जुड़ी जटिल बीमारी थी, डॉक्टर ने किडनी ट्रान्सप्लांट करने की सलाह दी. पिता एक निजी कंपनी में छोटी सी नौकरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में बिटिया के इलाज का खर्च उठा पाना मुश्किल हो रहा था. पिता ने बिटिया के इलाज के लिए प्रशासन से मदद मांगी.

प्रशासन ने की मदद : तत्कालीन कलेक्टर डॉ. संजय अलंग (Collector Dr. Sanjay Alang) ने पिता अजय को संबल देते हुए तत्काल मदद का अश्वासन दिया. डॉ अलंग की पहल पर मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन के मार्गदर्शन में बेटी अनुष्का को किडनी ट्रान्सप्लांट के लिए संजीवनी सहायता कोष से 3 लाख की सहायता राशि मिली. 24 अगस्त 2021 को अनुष्का का तमिलनाडु के सी.एम.सी. वैल्लूर में किडनी का सफल प्रत्यारोपण (Successful kidney transplant in CMC Vellore) हुआ, जिसके बाद अब वह पूरी तरह स्वस्थ है.

ये भी पढ़े- तो क्या छत्तीसगढ़ के पहले कैंसर इंस्टिट्यूट का अस्तित्व बनने से पहले होगा खत्म!

सीएम भूपेश को कहा धन्यवाद : बच्ची के पिता ने कहा कि विषम परिस्थिति में प्रशासन से सहयोग मिलने से न केवल हौंसला बढ़ा है बल्कि भविष्य के लिए उम्मीद भी जागी है. डॉक्टर अलंग ने बेटी अनुष्का को आशीर्वाद देते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने और खूब आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. इस दौरान बच्ची के माता पिता ने प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल को भी धन्यवाद (Family expressed gratitude to CM Bhupesh in Bilaspur) दिया. इस केस में सीएम ने बिना देरी किए बच्ची के इलाज के लिए राशि प्रदान की थी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.