ETV Bharat / city

लौट आए पुराने दिन: एक्सप्रेस, मेल में मिलेगा जनरल टिकट - बिलासपुर में ट्रेन से जुड़ी खबर

बिलासपुर जोन से चलने वाली 76 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा दोबारा शुरू की जा रही है. रेलवे ने आदेश जारी कर तुरंत इसे लागू करने को कहा है. साल 2020 में कोरोना के बाद जनरल टिकट को आरक्षित कर यात्रा करनी पड़ रही थी. (General ticket facility in trains )

General ticket facility in trains
बिलासपुर से चलने वाली ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 9:26 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. SECR ने जोन की 36 मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ जोन से गुजरने वाली अन्य 76 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा फिर से बहाल कर दी है. रेलवे ने तत्काल प्रभाव से इस आदेश को लागू करने के निर्देश दिए हैं. रेलवे से जारी आदेश के तहत 28 ट्रेनों में अभी से ही तत्काल प्रभाव से जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी गई है. इसी तरह बाकी बचे अन्य ट्रेनों में अलग- अलग आगामी तिथियों में ये सुविधा बहाल होती जाएगी. कोरोना के बाद से ही मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा बंद कर दी गई थी. जनरल कोचों को भी रिजर्वेशन के साथ चलाया जा रहा था. इसमें सफर करने के लिए लोगों को आरक्षित टिकट लेना पड़ता था. (General ticket facility in Bilaspur trains )

कोरोना के दौरान जनरल टिकट भी कराना पड़ता था आरक्षित: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली और बिलासपुर जोन से चलने वाली मेल एक्सप्रेस सहित 76 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद जनरल टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. इससे पहले कोरोना काल के दौरान यात्रियों को मजबूरन सफर के दौरान ट्रेनों में टिकट आरक्षित करवा कर सफर करना पड़ता था. इससे यात्रियों को अत्यधिक आर्थिक क्षति पहुंच रही थी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इस फैसले के बाद यात्रियों को जहां ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर सफर करने की सुविधा मिलेगी वहीं आर्थिक क्षति से भी बचाव हो जाएगा.

छत्तीसगढ़ में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें !

मई से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक दी गई है सुविधा: 2 मई से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक शेड्यूल के लिहाज से बाकी सभी अन्य ट्रेनों में भी ये सुविधा मिलने लगेगी. रेलवे के इस आदेश के बाद उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. जो मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच में यात्रा करते हैं.


ट्रेन कैंसिल होने से यात्री परेशान: पिछले 5 महीने में लगातार देशभर के यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है. इस वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियो को काफी असुविधा उठानी पड़ रही है. हालांकि इसके पीछे रेल मंत्रालय ने देशभर के सभी जोन में विकास कार्य के साथ अधोसंरचना और लाइन कनेक्टिविटी को कारण बताया था. लेकिन कहीं न कहीं इस मामले में लदान बढ़ाने और अधिक राजस्व प्राप्त करने की बात कही जाती रही है.

आखिर क्यों इन दिनों बढ़ रहे हैं फ्लाइट टिकट के दाम?

कोयले लदान के लिए कैंसिल की कई ट्रेनें: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से चलने वाली यात्री ट्रेनों को कैंसिल करने के मामले में विपक्ष ने अधिक राजस्व प्राप्त करने और कोयला लदान में लाइन खाली रखने को कारण बताया है. कोरबा से कोयले का परिवहन करने के लिए यात्री ट्रेनों को कैंसिल करने की बात कहते हुए कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन के साथ ही रेल मंत्री का पुतला जलाया था. कांग्रेस का आरोप था कि यात्रियों को असुविधा पहुंचा कर केंद्र सरकार कोयले का परिवहन कर रही है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. SECR ने जोन की 36 मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ जोन से गुजरने वाली अन्य 76 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा फिर से बहाल कर दी है. रेलवे ने तत्काल प्रभाव से इस आदेश को लागू करने के निर्देश दिए हैं. रेलवे से जारी आदेश के तहत 28 ट्रेनों में अभी से ही तत्काल प्रभाव से जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी गई है. इसी तरह बाकी बचे अन्य ट्रेनों में अलग- अलग आगामी तिथियों में ये सुविधा बहाल होती जाएगी. कोरोना के बाद से ही मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा बंद कर दी गई थी. जनरल कोचों को भी रिजर्वेशन के साथ चलाया जा रहा था. इसमें सफर करने के लिए लोगों को आरक्षित टिकट लेना पड़ता था. (General ticket facility in Bilaspur trains )

कोरोना के दौरान जनरल टिकट भी कराना पड़ता था आरक्षित: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली और बिलासपुर जोन से चलने वाली मेल एक्सप्रेस सहित 76 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद जनरल टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. इससे पहले कोरोना काल के दौरान यात्रियों को मजबूरन सफर के दौरान ट्रेनों में टिकट आरक्षित करवा कर सफर करना पड़ता था. इससे यात्रियों को अत्यधिक आर्थिक क्षति पहुंच रही थी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इस फैसले के बाद यात्रियों को जहां ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर सफर करने की सुविधा मिलेगी वहीं आर्थिक क्षति से भी बचाव हो जाएगा.

छत्तीसगढ़ में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें !

मई से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक दी गई है सुविधा: 2 मई से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक शेड्यूल के लिहाज से बाकी सभी अन्य ट्रेनों में भी ये सुविधा मिलने लगेगी. रेलवे के इस आदेश के बाद उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. जो मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच में यात्रा करते हैं.


ट्रेन कैंसिल होने से यात्री परेशान: पिछले 5 महीने में लगातार देशभर के यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है. इस वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियो को काफी असुविधा उठानी पड़ रही है. हालांकि इसके पीछे रेल मंत्रालय ने देशभर के सभी जोन में विकास कार्य के साथ अधोसंरचना और लाइन कनेक्टिविटी को कारण बताया था. लेकिन कहीं न कहीं इस मामले में लदान बढ़ाने और अधिक राजस्व प्राप्त करने की बात कही जाती रही है.

आखिर क्यों इन दिनों बढ़ रहे हैं फ्लाइट टिकट के दाम?

कोयले लदान के लिए कैंसिल की कई ट्रेनें: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से चलने वाली यात्री ट्रेनों को कैंसिल करने के मामले में विपक्ष ने अधिक राजस्व प्राप्त करने और कोयला लदान में लाइन खाली रखने को कारण बताया है. कोरबा से कोयले का परिवहन करने के लिए यात्री ट्रेनों को कैंसिल करने की बात कहते हुए कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन के साथ ही रेल मंत्री का पुतला जलाया था. कांग्रेस का आरोप था कि यात्रियों को असुविधा पहुंचा कर केंद्र सरकार कोयले का परिवहन कर रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.