गौरेला पेंड्रा मरवाही: मनरेगा में फर्जी हाजिरी भरने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. फर्जी मस्टर रोल भर कर मजदूरी का पैसा निकालने की शिकायत मरवाही जनपद के 2 पंचायतों में ग्रामवासियों ने की थी. इस मामले की जांच के दौरान यह पाया गया कि मरवाही जनपद के ग्राम पंचायत चंगेरी के रोजगार सहायक द्वारा 1627 रुपए की फर्जी इंट्री की गई थी. Fake attendance in MNREGA
यह भी पढ़ें: शर्मसार: शव वाहन तक नसीब नहीं, ऑटो में लेकर गए शव
आरोप की पुष्टि होने पर हुई कार्रवाई: भस्कुरा ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक के खिलाफ जांच में पाया गया कि 22434 रुपए की फर्जी हाजिरी भर कर फर्जी मस्टररोल बनाए गए थे. इस मामले में जांच पर दोनों पर लगाए गए आरोप की पुष्टि होने के बाद ग्राम पंचायत चंगेरी के रोजगार सहायक संतराम और भस्कुरा के रोजगार सहायक शकुंतला मांझी को सेवा से पृथक कर दिया गया है.