ETV Bharat / city

कब दूर होगा कोरोना वैक्सीन का संकट! वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लगे ताले, टीके की कमी - bilaspur news

बिलासपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का काम ठप (Corona vaccination work stopped) है. क्योंकि यहां वैक्सीन की किल्लत हो गई है. जिसकी वजह से लोगों को वापस बिना टीका लगाए जाना पड़ रहा है.

concept image
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 11:00 PM IST

बिलासपुर: जिले में वैक्सीन का संकट (Corona vaccine crisis) गहराता जा रहा है. बीते पांच दिनों से बिलासपुर में वैक्सीनेशन का काम ठप है. वैक्सीन की कमी के चलते वैक्सीन सेंटर्स को बंद करना पड़ गया है. इधर रजिस्ट्रेशन के बाद भी वैक्सीन नहीं मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है. वैक्सीन की कमी को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, इसके साथ ही बार-बार वैक्सीनेशन बाधित होने के कारण, सरगुजा जिले का वैक्सीनेशन दर भी पीछे चल रहा है.

कोरोना वैक्सीन की किल्लत

मायूस होकर लौट रहे लोग

बिलासपुर में बीते मंगलवार से वैक्सीन नहीं है. जिसके कारण जिले के 250 से ज्यादा वैक्सीन सेंटरों पर ताला लग गया है. इधर कई लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन करा लिया है. वहीं वैक्सीन लगवाने के लिए मैसेज आ रहे हैं. लेकिन जब वैक्सीन ही नहीं है तो लगेगी किसे. कुछ लोग ऐसे भी है जिनको दूसरा डोज लगना है और उनका समय आ गया है, लेकिन वे जब वैक्सीन लगवाने सेंटर पहुंच रहे हैं तो उन्हें पता चल रहा है कि वैक्सीन खत्म हो गया है. लोग कई-कई बार वैक्सीन सेंटर के चक्कर लगाने पर मजबूर हैं. बावजूद वैक्सीन की कमी के कारण उनका वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है.

6 लाख 34 हजार के करीब लोगों को लगा टीका

इधर शुरुआत से ही सरगुजा में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है. इसमें बार-बार वैक्सीनेशन बाधित होने के कारण जिले का वैक्सीनेशन दर भी लगातार पीछे चल रहा है. जिले की कुल आबादी के लिहाज से अभी तक पहला और दूसरा डोज मिलाकर करीब 33.50 फीसदी मतलब 6 लाख 34 हजार के करीब लोगों को ही टीका लग सका है. इनमें 18 से अधिक उम्र वाले एक लाख 81 हजार युवा भी शामिल हैं. पहले डोज की बात करें तो कुल जनसंख्या के लिहाज से 22. 98% यानी 50 लाख 59 हजार के करीब लोगों को पहला डोज लगा है. जबकि दूसरा डोज सिर्फ 5.44 प्रतिशत यानी एक लाख 12 के करीब लोगों को टीका लग सका है. इधर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वैक्सीन के आने का इंतजार कर रहे हैं. बीते दिनों रायपुर में वैक्सीन आने की सूचना पर वैक्सीन वैन को बुलाया भी गया था, लेकिन बाद में बिना वैक्सीन के ही वापस लौटना पड़ा. अब अधिकारी कह रहे हैं कि वैक्सीन आने के बाद ही वैक्सीनेशन शुरू हो पाएगा.

फैक्ट फाइल

बिलासपुर की कुल आबादी20 लाख के करीब
पहला डोज लगा5 लाख 59 हजार (22.98 प्रतिशत)
दूसरा डोज लगा1 लाख 12 हजार के करीब (5.44 प्रतिशत)
कुल डोज (पहला और दूसरा)6 लाख 34 हजार करीब (30.50 प्रतिशत
जिले में कुल वैक्सीनेशन सेंटर279

बिलासपुर: जिले में वैक्सीन का संकट (Corona vaccine crisis) गहराता जा रहा है. बीते पांच दिनों से बिलासपुर में वैक्सीनेशन का काम ठप है. वैक्सीन की कमी के चलते वैक्सीन सेंटर्स को बंद करना पड़ गया है. इधर रजिस्ट्रेशन के बाद भी वैक्सीन नहीं मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है. वैक्सीन की कमी को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, इसके साथ ही बार-बार वैक्सीनेशन बाधित होने के कारण, सरगुजा जिले का वैक्सीनेशन दर भी पीछे चल रहा है.

कोरोना वैक्सीन की किल्लत

मायूस होकर लौट रहे लोग

बिलासपुर में बीते मंगलवार से वैक्सीन नहीं है. जिसके कारण जिले के 250 से ज्यादा वैक्सीन सेंटरों पर ताला लग गया है. इधर कई लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन करा लिया है. वहीं वैक्सीन लगवाने के लिए मैसेज आ रहे हैं. लेकिन जब वैक्सीन ही नहीं है तो लगेगी किसे. कुछ लोग ऐसे भी है जिनको दूसरा डोज लगना है और उनका समय आ गया है, लेकिन वे जब वैक्सीन लगवाने सेंटर पहुंच रहे हैं तो उन्हें पता चल रहा है कि वैक्सीन खत्म हो गया है. लोग कई-कई बार वैक्सीन सेंटर के चक्कर लगाने पर मजबूर हैं. बावजूद वैक्सीन की कमी के कारण उनका वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है.

6 लाख 34 हजार के करीब लोगों को लगा टीका

इधर शुरुआत से ही सरगुजा में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है. इसमें बार-बार वैक्सीनेशन बाधित होने के कारण जिले का वैक्सीनेशन दर भी लगातार पीछे चल रहा है. जिले की कुल आबादी के लिहाज से अभी तक पहला और दूसरा डोज मिलाकर करीब 33.50 फीसदी मतलब 6 लाख 34 हजार के करीब लोगों को ही टीका लग सका है. इनमें 18 से अधिक उम्र वाले एक लाख 81 हजार युवा भी शामिल हैं. पहले डोज की बात करें तो कुल जनसंख्या के लिहाज से 22. 98% यानी 50 लाख 59 हजार के करीब लोगों को पहला डोज लगा है. जबकि दूसरा डोज सिर्फ 5.44 प्रतिशत यानी एक लाख 12 के करीब लोगों को टीका लग सका है. इधर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वैक्सीन के आने का इंतजार कर रहे हैं. बीते दिनों रायपुर में वैक्सीन आने की सूचना पर वैक्सीन वैन को बुलाया भी गया था, लेकिन बाद में बिना वैक्सीन के ही वापस लौटना पड़ा. अब अधिकारी कह रहे हैं कि वैक्सीन आने के बाद ही वैक्सीनेशन शुरू हो पाएगा.

फैक्ट फाइल

बिलासपुर की कुल आबादी20 लाख के करीब
पहला डोज लगा5 लाख 59 हजार (22.98 प्रतिशत)
दूसरा डोज लगा1 लाख 12 हजार के करीब (5.44 प्रतिशत)
कुल डोज (पहला और दूसरा)6 लाख 34 हजार करीब (30.50 प्रतिशत
जिले में कुल वैक्सीनेशन सेंटर279
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.