गौरेला पेंड्रा मरवाही : कोरोना की तीसरी लहर गुजरने के बाद गौरेला पेंड्रा मरवाही (Corona infection increased in GPM) जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती (Corona cases in Gaurela Pendra Marwahi district) है. जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने इस बात को स्वीकार किया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46 हो गई है. पिछले 24 घण्टों में 15 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.
टेस्ट कम लेकिन पॉजिटिव ज्यादा : जिले में ऐसी स्थिति तब है जब टेस्ट कम हो रहे हैं. कम टेस्ट में भी तुलनात्मक रूप से कोरोना संक्रमित ज्यादा सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. कोविड- डेडिकेटेड हॉस्पिटल को फिर से शुरू कर दिया गया (Covid dedicated hospital started in Gaurela Pendra Marwahi district ) है. लेकिन जितने में संक्रमित सामने आ रहे हैं सभी को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है.
टेस्ट की संख्या बढ़ाने पर जोर : इसके साथ ही टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए पर भी प्रशासन ज्यादा जोर दे रही है.टीकाकरण करवाने के लिए भी आम लोगों को प्रोत्साहित करने की प्रशासन अपील कर रहा है.चिंता की बात ये है कि एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों से संक्रमित सामने आ रहे हैं. वहीं एक आदिवासी छात्रावास की छात्रा के भी संक्रमित होने के बाद प्रशासन सकते में हैं.