ETV Bharat / city

बिलासपुर: बढ़ते कोरोना केसों के बीच लोग नहीं पहन रहे मास्क - Corona in Bilaspur

बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस बीच न्यायधानी के लोग इसके प्रति लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए लोग बाजार में बगैर मास्क के घूमते देखे जा रहे हैं, वजह पूछने पर सभी के पास अलग ही तर्क है. आप भी देखिए ETV भारत की ये खास रिपोर्ट...

corona cases increasing in  bilaspur and people are not following corona guidelines
बिलासपुर में बगैर मास्क के लोग
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 2:27 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 7:54 PM IST

बिलासपुर: देश के कई राज्यों में कोरोना ने फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ में भी लगातार कोरोना के नए मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. गुरुवार को कई हफ्तों के बाद 1 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. इसे कोरोना की दूसरी लहर के तौर पर देखा जा रहा है. इसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है लोगों की लापरवाही.

बिलासपुर में लापरवाह हुए लोग

कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना जैसे लोग भूल गए हों. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बहुत कम नजर आने लगा है. ETV भारत की टीम ने बिलासपुर में सार्वजनिक जगहों का जायजा लिया और ये जानने की कोशिश की कि लोग जागरूक और सचेत हैं भी या नहीं.

लोगों की लापरवाही पड़ रही भारी

ETV भारत ने बिलासपुर जिले में दैनिक कार्यों के लिए बाहर निकले लोगों से बात की. इस दौरान कोई कम गंभीर, तो कोई बहुत बेपहरवाह नजर आया. कोरोना से बचने के लिए मास्क बेहद जरूरी है लेकिन सबसे ज्यादा लापरवाही मास्क पहनने में ही लोग कर रहे हैं. इतना तो छोड़िए मास्क लेकर घर से निकलने वाले उसे जेब में लिए घूमते मिले. किसी ने तो इतना तक कहा कि आखिर कब तक कोरोना से डरें ? हालांकि बाजार में कुछ लोग जागरूक भी मिले, जिन्होंने मास्क पहना था.

corona cases increasing in  bilaspur and people are not following corona guidelines
बिलासपुर में बगैर मास्क के लोग

कोरबा: तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के नए केस, जरा लोगों की लापरवाही देखिए

मेयर ने की अपील

शहर में फिजिकल डिस्टेंसिंग को लेकर भी अवेरनेस का अभाव दिखा. लोग एक दूसरे के बेहद नजदीक दिखे और उनपर निगरानी रखने वाले प्रशासन का भी कहीं कोई पता नहीं था. स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए शहर के महापौर ने जरूर ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है. महापौर ने कहा कि हमें इतनी सावधानी तो जरूर बरतनी चाहिए कि दुबारा पुरानी स्थिति में ना आएं.

तेजी से बढ़ रहे हैं मरीज

गुरुवार के आंकड़े की बात करें तो शहर में 77 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. ये नंबर कई दिन बाद इतनी बड़ी संख्या में आए हैं. इन मरीजों में सर्वाधिक संख्या शहरी क्षेत्र के लोगों की है.

CORONA UPDATE : प्रदेश में गुरुवार को मिले 1 हजार से ज्यादा मरीज

बिलासपुर के पिछले 5 दिन के आंकड़े-

  • 18 मार्च- 77 नए मरीज, 413 एक्टिव केस
  • 17 मार्च- 58 नए मरीज, 361 एक्टिव केस
  • 16 मार्च- 56 नए मरीज, 334 एक्टिव केस
  • 15 मार्च- 50 नए मरीज, 278 एक्टिव केस
  • 14 मार्च- 69 नए मरीज, 256 एक्टिव केस

मास्क लगाइए, अपनी भागीदारी निभाइए

छत्तीसगढ़ में अभी तक 3 लाख 20 हजार 783 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं,जिनमें 310838 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3920 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है और हाल फिलहाल में 1066 नए मामले डिटेक्ट हुए हैं. ETV भारत लोगों से लापरवाही ना बरतने और जरूरी गाइडलाइंस को फॉलो करने की अपील करता है.

बिलासपुर: देश के कई राज्यों में कोरोना ने फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ में भी लगातार कोरोना के नए मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. गुरुवार को कई हफ्तों के बाद 1 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. इसे कोरोना की दूसरी लहर के तौर पर देखा जा रहा है. इसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है लोगों की लापरवाही.

बिलासपुर में लापरवाह हुए लोग

कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना जैसे लोग भूल गए हों. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बहुत कम नजर आने लगा है. ETV भारत की टीम ने बिलासपुर में सार्वजनिक जगहों का जायजा लिया और ये जानने की कोशिश की कि लोग जागरूक और सचेत हैं भी या नहीं.

लोगों की लापरवाही पड़ रही भारी

ETV भारत ने बिलासपुर जिले में दैनिक कार्यों के लिए बाहर निकले लोगों से बात की. इस दौरान कोई कम गंभीर, तो कोई बहुत बेपहरवाह नजर आया. कोरोना से बचने के लिए मास्क बेहद जरूरी है लेकिन सबसे ज्यादा लापरवाही मास्क पहनने में ही लोग कर रहे हैं. इतना तो छोड़िए मास्क लेकर घर से निकलने वाले उसे जेब में लिए घूमते मिले. किसी ने तो इतना तक कहा कि आखिर कब तक कोरोना से डरें ? हालांकि बाजार में कुछ लोग जागरूक भी मिले, जिन्होंने मास्क पहना था.

corona cases increasing in  bilaspur and people are not following corona guidelines
बिलासपुर में बगैर मास्क के लोग

कोरबा: तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के नए केस, जरा लोगों की लापरवाही देखिए

मेयर ने की अपील

शहर में फिजिकल डिस्टेंसिंग को लेकर भी अवेरनेस का अभाव दिखा. लोग एक दूसरे के बेहद नजदीक दिखे और उनपर निगरानी रखने वाले प्रशासन का भी कहीं कोई पता नहीं था. स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए शहर के महापौर ने जरूर ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है. महापौर ने कहा कि हमें इतनी सावधानी तो जरूर बरतनी चाहिए कि दुबारा पुरानी स्थिति में ना आएं.

तेजी से बढ़ रहे हैं मरीज

गुरुवार के आंकड़े की बात करें तो शहर में 77 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. ये नंबर कई दिन बाद इतनी बड़ी संख्या में आए हैं. इन मरीजों में सर्वाधिक संख्या शहरी क्षेत्र के लोगों की है.

CORONA UPDATE : प्रदेश में गुरुवार को मिले 1 हजार से ज्यादा मरीज

बिलासपुर के पिछले 5 दिन के आंकड़े-

  • 18 मार्च- 77 नए मरीज, 413 एक्टिव केस
  • 17 मार्च- 58 नए मरीज, 361 एक्टिव केस
  • 16 मार्च- 56 नए मरीज, 334 एक्टिव केस
  • 15 मार्च- 50 नए मरीज, 278 एक्टिव केस
  • 14 मार्च- 69 नए मरीज, 256 एक्टिव केस

मास्क लगाइए, अपनी भागीदारी निभाइए

छत्तीसगढ़ में अभी तक 3 लाख 20 हजार 783 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं,जिनमें 310838 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3920 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है और हाल फिलहाल में 1066 नए मामले डिटेक्ट हुए हैं. ETV भारत लोगों से लापरवाही ना बरतने और जरूरी गाइडलाइंस को फॉलो करने की अपील करता है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.